Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MARUTI ALTO K10 से कंपनी को बड़ी उम्मीद हर महीने 15 हजार से अधिक सेल करने का है लक्ष्य, जानें डिटेल्स

वाहन निर्माता कंपनी को ये उम्मीद है कि नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 अपनी ब्रिकी के आंकड़ों को लगभग 60000 - 70000 यूनिट्स को बढ़ाएगी। फिलहाल कंपनी मासिक आधार पर ऑल्टो की करीब 9000 यूनिट्स को बेच रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:44 AM (IST)
Hero Image
MARUTI ALTO K10 से कंपनी को बड़ी उम्मीद हर महीने 15 हजार से अधिक सेल करने का है लक्ष्य

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये - 5.84 लाख रुपये है। ये एक हैचबैक कार है। आपको बता दें  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों का झुकाव आज के समय में एसयूवी की ओर अधिक है, लेकिन आज भी लोगों का झुकाव छोटी कार के प्रति कुछ कम नहीं है। कंपनी का मानना है कि मारुति ऑल्टो इस साल के अंत तक अपने शीर्ष स्थानों को फिर से हासिल कर  लेगी।

60,000 - 70,000 यूनिट्स को बढ़ाएगी

वाहन निर्माता कंपनी को ये उम्मीद है कि नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 अपनी ब्रिकी के आंकड़ों को लगभग 60,000 - 70,000 यूनिट्स को बढ़ाएगी। फिलहाल कंपनी मासिक आधार पर ऑल्टो की करीब 9,000 यूनिट्स को बेच रही है। वहीं हैचबैक का तीसरा मॉडल काफी बड़ा है, और बेहतर डिजाइन, इंटीरियर और इंजन के साथ आता है। ये ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm और ऊंचाई 1520mm है। यानी नई ऑल्टो 800 से 85mm लंबी और 45mm लंबी है। इसके साथ ही इसके व्हीलबेस में भी 20mm की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इसकी चौड़ाई ऑल्टो 800 के सामान्य ही है।

इंजन

नई ऑल्टो K10 नए Celerio से लिया गया 1.0L, 3-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसका मोटर 67 bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसके खरीदारों के पास खरीदने के लिए इसमें दो गियरबॉक्स ऑप्शन - एक 5-स्पीड वार्षिक और एक 5-स्पीड एएमटी का है। आपको बता दें नई ऑल्टो K10 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.39kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 24.90kmplकी पावर जनरेट करता है।

फीचर्स

आपको बहात दें कंपनी ने अपनी इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। नए 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, नया स्विच गियर, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मेश पैटर्न एयर के साथ नया हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है। इंटेक्स, स्वेप्ट बैंक हैलोजन हेडलैंप, संशोधित बंपर और थोड़े अलग टेल लैंप भी है।