Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Environment Day 2024 पर खरीदें ये कम कीमत वाली Electric Cars, मिलेगी बेहतर रेंज और फीचर्स

दुनियाभर में आज 5 June को World Environment Day मनाया जाता है। विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेट्रोल-डीजल की जगह प्रदूषण न फैलाने वाली किन सस्‍ती Electric Cars को खरीदा जा सकता है। किस कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ कौन सी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars in India) को ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 05 Jun 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
World Environment Day पर खरीदें ये बेहतरीन Electric Cars, नहीं रहेगी पेट्रोल-डीजल भरवाने की टेंशन।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में आज World Environment Day 2024 मनाया जा रहा है। इस मौके पर अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो किस कार को खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा। हम इस खबर में आपको कम कीमत वाली ऐसी इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको भारतीय बाजार (Electric Cars in India) में ऑफर किया जाता है।

MG Comet EV

एमजी Comet EV को 6.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.23 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस कार में 17.3kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल और फ्रंट बार, 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पावर विंडो, ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज और थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट को इसमें दिया गया है।

Tata Tiago EV

टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के तौर पर टियागो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह कार भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बाजार में इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, लैदरेट अपहोलस्‍ट्री, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आठ स्‍पीकर सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले, स्‍टेयरिंग ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, फॉग लैंप, टीपीएमएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Tata की सबसे सस्‍ती कार को June 2024 में खरीदना होगी समझदारी, जानें किस गाड़ी पर मिल रहा कितना Discount

Tata Tigor EV

टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक सेडान के तौर पर टिगोर को खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है। इसमें फीचर्स के तौर पर कंपनी की ओर से प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप, लैदरेट सीट, स्‍टेयरिंग ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्‍टी मोड रीजन मोड्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टीपीएमएस, पंचर रिपेयर किट, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, आठ स्‍पीकर सिस्‍टम, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Citroen eC3

सिट्रॉएन की ओर से भी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर eC3 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस कार में 29.2kw की क्षमता की बैटरी मिलती है, जिससे इसे 320 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें 26 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस स्‍क्रीन मिररिंग, ई-टॉगल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, फॉग लैंप, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Tata Nexon EV

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्‍सन ईवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज के बाद 465 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसकी कीमत की शुरूआत 14.49 लाख रुपये से हो जाती है। इसमें एलईडी लाइट्स, डीआरएल, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कनेक्टिड टेल लाइट्स, हिडन रियर वाइपर, डिजिटल स्‍टेयरिंग व्‍हील, ऑडियो कंट्रोल्‍स, क्रूज कंट्रोल, 31.24 सेमी डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, जेबीएल ऑडियो सिस्‍टम, नौ स्‍पीकर, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra XUV400

महिंद्रा की ओर से एक्‍सयूवी400 को भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की इकलौती EV को फुल चार्ज करने के बाद 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत की शुरूआत 15.49 लाख रुपये से हो जाती है। इसमें फीचर्स के तौर पर रियर एसी वेंट, रियर यूएसबी, ड्यूल एयरबैग, एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड फीचर्स, सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप शामिल हैं।

MG ZS EV

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ZS EV को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह एसयूवी फुल चार्ज में करीब 461 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल कर सकती है। बाजार में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 18.98 लाख रुपये से हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Turbo Petrol Cars: 10 लाख रुपये की कीमत पर मिलती हैं ये पांच सबसे ताकतवर टर्बो पेट्रोल कारें