ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, एक की कीमत में खरीद लेंगे कई घर
लग्जरी कार की लिस्ट में मर्सिडीज की मेबैक लाइनअप की सबसे महंगी कार में से एक है। इस कार की टॉप स्पीड 351 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी कीमत 54 करोड़ रुपये है। आज हम विश्व की सबसे महंगी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 16 Jun 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी दुनिया की सबसे महंगी कार की बात होती है तो मर्सिडीज बेंज की चर्चा जरूर होती है। ये लग्जरी कार में से एक है। लेकिन बाजार में सबसे सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी कारें मौजूद है। आज हम विश्व की सबसे महंगी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupe
आपको बता दें, इस कार को 1950 में बनाया गया था। इसके दो ही मॉडल कंपनी ने बनाए थे और 5 साल बाद ही 1955 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इस कार को हाल के दिनों में 142 मिलियन डॉलर यानि 1100 करोड़ रुपये में इसे नीलाम किया गया था।
Bugatti La Voiture Noire
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बुगाती ला वाईटोर नॉयर आती है। ये एक 2 सीटर वाली स्पोर्ट्स कार है। इस कार में 7993 सीसी का इंजन है जो 1500 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 260 प्रति घंटा यानी 418 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस कार की कीमत 19 मिलियन डॉलर यानि करीब 132 करोड़ रुपये की है।Pagani Zonda HP Barchetta
ये एक 2 सीटर कूप कार है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में V12 पेट्रोल इंजन दिया है। इस कार की कीमत 121 करोड़ रुपये होगा। इस कार की टॉप स्पीड 355 किलोमीटर प्रतिघंटे है। ये कार केवल 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Bugatti Centodieci
इस लिस्ट बुगाती की कार है। इसमें 8.0 लीटर का इंजन मिलता है। इस कार की कीमत करीब 61 करोड़ रुपये है। कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये केवल 2.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।