Move to Jagran APP

World Motorcycle Day 2023: नई Karizma से लेकर Himalayan 450 तक, भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये जबरदस्त बाइक्स

देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स जल्द ही ट्रायम्फ के साथ मिलकर बनाई गई Scrambler बाइक को लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक 27 जून को लंदन में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और 5 जुलाई को पुणे में भारत में भी इसका अनावरण किया जाएगा। वहीं रॉयल एनफील्ड भी आने वाली हिमालयन 450 से ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:44 PM (IST)
Hero Image
World Motorcycle Day 2023 Upcoming Bikes in the Indian Market
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बाइक प्रेमी हैं और आने वाले दिनों में एक बिलकुल नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये लेख आपके काम आ सकता है। हम आपको आने वाले समय में भारतीय टू-व्हीलर मार्केट के अंदर पेश की जाने नई बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में Bajaj-Triumph Scrambler से लेकर अपकमिंग Hero Karizma XMR 210 शामिल है।

Bajaj-Triumph Scrambler

देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स जल्द ही ट्रायम्फ के साथ मिलकर बनाई गई Scrambler बाइक को लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक 27 जून को लंदन में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और 5 जुलाई को पुणे में भारत में भी इसका अनावरण किया जाएगा। हाल ही में लीक हुई इसकी कुछ तस्वीरों के अनुसार ये ट्रायम्फ के बोनविले से कुछ डिजाइन एलीमेंट साझा कर सकती है। इसे ट्विन एक्जॉस्ट पाइप, अपसाइड डाउन फॉर्क्स और एक सेमीडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।

Hero Karizma XMR 210

देसी दोपहिया ब्रांड Hero MotoCorp भी ऑल न्यू Karizma XMR 210 के रूप में भारतीय बाजार के अंदर धमाका करने के लिए तैयार है। कंपनी का ये बहुप्रतीक्षित मॉडल 223cc Karizma ZMR का उत्तराधिकारी होगा, जिसे 2015 में बंद कर दिया गया था। कस्टमर अपकमिंग Karizma XMR 210 के लॉन्च की उम्मीद सितंबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में कर सकते हैं। इस बाइक को बिल्कुल नए लिक्विड-कूल्ड, 210cc सिंगल-सिलेंडर इंजन विकल्प में पेश किए जाने की संभावना है।

Royal Enfield Himalayan 450

देश का भरोसेमंद ब्रांड रॉयल एनफील्ड भी इस रेस में पीछे नहीं है और आने वाली हिमालयन 450 से ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है। फिलहाल इस ऑफ-रोडर की टेस्टिंग जोरों पर है और इसका ग्लोबल प्रीमियर साल के अंत तक होने की उम्मीद है। इसमें एक बिल्कुल नया 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, नया फ्रेम, लंबी यात्रा के लिए अपसाइड डाउन फॉर्क्स, ऑफ-सेट मोनोशॉक सस्पेंशन, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।