Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Tourism Day 2023 : मात्र 10 लाख रुपये के अंदर आती हैं ये कारें, लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन

World Tourism Day 2023 चाहे आप पहाड़ों और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर रोमांचक यात्राओं के शौकीन हो या परिवार के साथ सुविधाजनक ढंग से सफर करना चाहते हों या दोनों का मजा लेना चाहते हों तो ये पाँच कारें रेनो ट्राइबर महिंद्रा एक्सयूवी300 हुंडई वेन्यू रेनो काइगर और मारुति सुजुकी ब्रेजा आपकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए सभी फीचर्स से पूरी तरह लैस है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 27 Sep 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Top 5 Cars for Memorable Road Trips under INR 10 Lakh

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वर्ल्ड टूरिज्म डे पर सुहाने सफर का असली मजा लेने के लिए रोड ट्रिप से बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता। भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद कुदरती नजारे और बेहतरीन माहौल आपको अपने सफर को यादगार बनाने की अनगिनत संभावनाएं प्रदान करते हैं। सही कार आपके इस सफर को और सुहाना बना सकती है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन 5 कारों के बारे जो 10 लाख के अंदर आती हैं।

1. रेनो ट्राइबर- कीमत : 6.33 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर मेनस्ट्रीम की कारों में भारत की सबसे सुरक्षित कार है, जिसमें सात लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इस कार को अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, बनावट और खूबसूरत डिजाइन के कारण उपभोक्ताओं ने हाथों-हाथ लिया है। कार की यह सभी खूबियां एक पैकेज के रूप में आती है, जो उपभोक्ताओं को उनके पैसे की सही और श्रेष्ठ कीमत अदा करती है।

2. महिंद्रा एक्सयूवी- कीमत 7.99 लाख रुपये

महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी 300 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 1.2 लीटर का एमस्टैलियन टीजीडीआई पेट्रोल इंजन है, जो इसके लाइनअप में टर्बोचार्जड विकल्पों को बढ़ाती है। एक्सयूवी 300 में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, वाइपर्स, स्टीरियिंग मोड्स, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और सनरूफ शामिल है। इस कार में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त और आरामदायक जगह होने का दावा किया गया है।

3. हुंडई वेन्यू- कीमत 7.77 लाख रुपये

हुंडई वेन्यू स्पोटर्स लुक की एसयूवी है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, ऑनबोर्ड वॉय़स कमांड और स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई आकर्षक फीचर्स हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल वैरिएंट, दोनों मिलते हैं। इसमें आईएमटी ट्रांममिशन का विकल्प शामिल है। इस कार में उपभोक्ताओं को शानदार इंटीरियर केबिन मिलता है, जिसे बेहतरीन क्वॉलिटी के मैटीरियल से बनाया गया है। इस कार का डैश बोर्ड भी काफी आकर्षक है।

4. रेनो काइगर- कीमत : 6.47 लाख रुपये

रेनो काइगर में वर्ल्ड क्लास 1.0 लीटर का टर्बो इंजन और 1.0 लीटर का एनर्जी पेट्रोल इंजन है, जो ड्राइविंग के अनुभव को यादगार और सुविधाजनक बनाता है। यह एक्सट्रोनिक सीवीटी और 5-स्पीड ईजी-आर एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्पों से लैस है। काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में उपभोक्ताओं के बजट में फिट बैठने वाली एसयूवी है। इसके रख-रखाव पर कम खर्च आने का दावा किया गया है। काइगर में न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्पोर्ट्स स्टाइल की ड्राइविंग की झलक मिलती हैं।

5. मारुति सुजुकी ब्रेजा- कीमत : 8.29 लाख रुपये

ब्रेजा लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो टच स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का सपोर्ट शामिल है। विस्तृत केबिन, स्टोरेज पर्याप्त विकल्प और आरामदेह सवारी के कारण पारिवार के साथ रोड ट्रिप्स के लिए ब्रेजा एक शानदार विकल्प है।