Move to Jagran APP

Xiaomi की पहली EV का इंटीरियर देख तुरंत बना लेगें खरीदने का प्लान! सिंगल चार्ज पर देगी 800 KM की जबरदस्त रेंज

Xiaomi SU7 का एंट्री लेवल वेरिएंट 73.6 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में बड़ा 101 kWh बैटरी पैक मिलेगा। Xiaomi ने अपनी खुद की CTB (सेल-टू-बॉडी) तकनीक विकसित की है। ईवी निर्माता के अनुसार SU7 एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। आइए इसके इंटीरियर डिजाइन के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Mon, 12 Feb 2024 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:30 PM (IST)
Xiaomi ने अपनी पहली Electric Car SU7 के इंटीरियर की तस्वीर साझा की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने इस साल के अंत में लॉन्च से पहले अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन SU7 की पहली ऑफिशियल इमेज पेश की है। ईवी निर्माता ने पिछले साल SU7 के बाहरी लुक का खुलासा किया था। कोडनेम स्पीड अल्ट्रा वाली ये ईवी एक परफॉरमेंस मॉडल है।

Xiaomi SU7 को लेकर क्या अपडेट? 

Tesla Model S को टक्कर देने वाली ये इलेक्ट्रिक सेडान पहली बार Beijing Auto Show में शोकेश की जा सकती है। हालांकि, Xiaomi ने कहा था कि SU7 की डिलीवरी इस साल की शुरुआत में शुरू हो जाएगी, लेकिन उसने अभी तक EV या इसकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ सकते हैं Maruti Suzuki की गाड़ियों के दाम, जानिए क्या है वजह

Xiaomi SU7 का इंटीरियर 

Xiaomi SU7 का इंटीरियर काफी फ्यूचरिस्टिक नजर आता है। हालांकि, इसके डैसबोर्ड पर कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। इसमें एक डुअल-टोन इंटीरियर थीम है और इसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।

इसके सेंटर में बड़ा मल्टीमीडिया स्क्रीन दी गई है और इस स्क्रीन के ठीक नीचे, 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक वायरलेस चार्जिंग जोन, स्टार्ट-स्टॉप बटन, एयर कंडीशनिंग, फैन स्पीड, सस्पेंशन और एक कप होल्डर जैसी सेटिंग्स के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं।

Xiaomi SU7 में पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए दो एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी शामिल हैं। पीछे के यात्रियों के लिए स्क्रीन सामने वाले टचस्क्रीन डिस्प्ले से इंडिपेंडेंट दिखाई देती हैं।

स्पेसिफिकेशन

Xiaomi SU7 एक चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसकी लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है। ईवी 3,000 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती है। Xiaomi SU7 को उसकी बैटरी की ऊर्जा भंडारण क्षमता के आधार पर अलग-अलग दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराएगा।

बैटरी और रेंज

Xiaomi SU7 का एंट्री लेवल वेरिएंट 73.6 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में बड़ा 101 kWh बैटरी पैक मिलेगा। Xiaomi ने अपनी खुद की CTB (सेल-टू-बॉडी) तकनीक विकसित की है।

ईवी निर्माता के अनुसार, SU7 एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। EV निर्माता बाद में 2025 में 1,200 किमी रेंज के साथ बड़े 150 kWh बैटरी पैक के साथ V8 नामक एक नया संस्करण भी पेश करेगा।

यह भी पढ़ें- BMW 7 Series Protection: गोलियों की बौछार हो या बम की मार, सब झेल लेगी ये कार; कीमत इतनी कि...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.