Move to Jagran APP

Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 में कौन है सबसे धांसू स्कूटर?

Yamaha Fascino 125 FI भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई है जिसका भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 21 Dec 2019 06:30 AM (IST)
Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 में कौन है सबसे धांसू स्कूटर?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल के आखिरी महीने में Yamaha ने भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में पहली स्कूटर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह 30 फीसद ज्यादा पावरफुल और 16 फीसद ज्यादा माइलेज देती है। Fascino 125 FI का भारत में Suzuki Access 125 से कड़ा मुकाबला है। हालांकि, Access 125 में आपको अभी केवल BS-4 इंजन ही मिलता है। आज हम आपको इन स्कूटर्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

इंजन

  • नई Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है।
  • Suzuki Access 125 में एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124 सीसी इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस

  • Yamaha Fascino 125 FI का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Suzuki Access 125 का इंजन 7000 आरपीएम पर 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशन

  • Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया है।
  • Suzuki Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म दिया है।
ब्रेकिंग

  • Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक चुनने को मिलता है। इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है।
  • Suzuki Access 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
डायमेंशन

  • Yamaha Fascino 125 FI की लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसका मिनिमम ग्राउंड क्लियरेंस 145 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
  • Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है।
कीमत

  • Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66,430 रुपये है जो 69, 930 रुपये तक जाती है।
  • Suzuki Access 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,323 रुपये है जो 61,292 रुपये तक जाती है