Move to Jagran APP

Yamaha FZ 25 और FZS 25 के BS6 वेरिएंट्स की स्पेसिफिकेशन्स वेबसाइट पर हुए लिस्ट

Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 BS6 वेरिएंट के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और दूसरी जानकारी कंपनी ने भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दी हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2020 01:14 PM (IST)
Yamaha FZ 25 और FZS 25 के BS6 वेरिएंट्स की स्पेसिफिकेशन्स वेबसाइट पर हुए लिस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha FZ 25 और FZS 25 मोटरसाइकिल्स के BS6 वेरिएंट के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी जानकारी कंपनी ने भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दी हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन मॉडल्स की जानकारी पेश कर दी हैं। Yamaha ने फिलहाल दोनों बाइक्स के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी लॉकडाउन के बाद मई के अंत तक या फिर जून महीने में लॉन्च कर सकती है।

क्वार्टर-लिटर नेकेड मोटरसाइकिल्स को कंपनी नया बाई-फंक्शनल LED हेडलाइट, LED डेटाइम रनिंग लैंप, शार्पर डिजाइन, मल्टी-फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर काउलिंग, एडवांस्ड मडिशिप मफ्लर कवर, साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच, डुअल-चैनल ABS, ट्यूबलेस टायर्स और आदि दिए गए हैं। दोनों ही बाइक्स में हल्के वजन वाली बॉडी दी है जो स्टेबिलिट और बेहतर इकोनॉमी के साथ आती है। BS6 FZS 25 का वजन 154 kg है। वहीं, FZ 25 का वजन 153 kg है। BS6 FZS 25 में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर ब्रश गार्ड, लंबा वाइजर और गोल्डन व्हील्स दिए गए हैं।

डाइमेंशन की बात करें Yamaha FZ 25 मोटरसाइकिल की लंबाई 2,015 mm, चौड़ाई 775 mm और ऊंचाई 1,075 mm है। FZS 25 एक अलग डाइमेंशन के साथ आती है और इसकी चौड़ाई और ऊंचाई 820 mm और 1,105 mm है। दोनों ही बाइक्स की कुल लंबाई समान ही है। ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो इसमें 160 mm और 1,360 mm है। दोनों ही बाइक्स में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। FZ 25 मोटरसाइकिल में दो बॉडी कलर्स - मेटालिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू दिए गए हैं। वहीं, FZS 25 में तीन शेड्स - प्लेटिना ग्रीन, डार्क मैट ब्लू और व्हाइट वर्मिलियन दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई Yamaha FZ 25 और FZS 25 मोटरसाइकिल्स में BS6 मानकों से लैस 249 cc, एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। इंजन 8,000 rpm पर 20.5 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो दोनों बाइक्स में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-क्रोस सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एक्सेसरीज के तौर पर इंजन गार्ड, USB चार्जर, बाइक कवर, टैंक पैड और सीट कवर दिए हैं।