Move to Jagran APP

Yamaha ने की अपनी पूरी BS6 रेंज की घोषणा, जानें हर मॉडल की कीमत

Yamaha FZ-FI और FZS-FI YZF-R15 V3.0 MT-15 और FZ-25 और FZS-25 मोटरसाइकिल्स को BS6 के अनुरूप कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 03 Mar 2020 02:27 PM (IST)
Hero Image
Yamaha ने की अपनी पूरी BS6 रेंज की घोषणा, जानें हर मॉडल की कीमत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने 31 मार्च से पहले अपनी पूरी रेंज BS6 उतसर्जन मानकों के अनुरूप कर दी है। जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी 125 cc से लेकर 250 cc तक की मोटरसाइकिल्स को नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप कर दिया है। इसमें 125 cc स्कूटर में कंपनी की नई Fascino और Ray-ZR FI मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी FZ-FI और FZS-FI, YZF-R15 V3.0, MT-15 और FZ-25 और FZS-25 मोटरसाइकिल्स को भी BS6 मानकों के अनुरूप कर दिया है।

प्रत्येक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमतें

FZS-FI (149 cc) BS6 - 1,01,200 रुपये

FZ-FI (149 cc) BS6 - 99,200 रुपये

YZF-R15 वर्जन 3.0 - 1,45,900 रुपये

MT-15 - 1,38,900 रुपये

Ray ZR 125 FI - 66,730 रुपये (ड्रम), 69,730 रुपये (डिस्क)

Street Rally 125 FI - 70,730 रुपये

Yamaha Fascino 125 FI - 66,430 रुपये (ड्रम), 68,930 रुपये (डिस्क)

Note - ये कीमतें कलर ऑप्शन के हिसाब से थोड़ी भिन्न हो सकती हैं।

इसका मतलब यह भी है कि यामाहा इंडिया अपने एंट्री-लेवल कम्यूटर्स को बंद कर देगा। कंपनी ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि वह Fascino और Ray-ZR 110 को बंद कर देगी, जबकि कंपनी ने अपनी Saluto RX 110, Saluto 125 और SZ-RR 150 को BS6 के अनुरूप नहीं किया है। कंपनी की बाइक रेंज 150 cc से शुरू होती है, जबकि स्कूटर 125 cc से शुरू हो रहा है। नई Fascino और Ray-ZR कंपनी की ब्रांड के एंट्री-लेवल मॉडल्स हैं। Yamaha ने पिछले साल नवंबर में FZ-FI के साथ BS6 उत्सर्जन मानकों के संक्रमण की शुरुआत की और फिर इसके बाद कंपनी ने दिसंबर में R15 V3.0 को उतारा। Yamaha Fascino 125 FI को भी कंपनी ने सबसे पहले समान महीने में पेश किया था और इसकी बिक्री जनवरी महीने से शुरू की थी, जबकि Ray-ZR और MT-15 BS6 को फरवरी 2020 में बेचना शुरू किया।