Move to Jagran APP

Yamaha ला रहा है दमदार मोटरसाइकिल XSR 250, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी भारत में फेस्टिव सीजन तक Yamaha XSR 250 को लॉन्च कर सकती है। इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था जिसके बाद से ही भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 31 Mar 2021 04:30 PM (IST)
Hero Image
Yamaha ला रहा है दमदार मोटरसाइकिल XSR 250
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor जल्द ही भारत में रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल XSR 250 को पेश कर सकता है। ये मोटरसाइकिल न सिर्फ बेहद दमदार है बल्कि इसका डिजाइन भी ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी भारत में फेस्टिव सीजन तक इस मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था जिसके बाद से ही भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

अगर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो Yamaha Motor XSR 250 देखने में रेट्रो लुक तो देती ही है साथ ही साथ ये बेहद मॉडर्न फील भी देगी। आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल में यामाहा FZ25 मोटरसाइकिल के कई कॉम्पोनेंट्स को शामिल किया जा सकता है जिनका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल के डिजाइन, पावरट्रेन और सस्पेंशन में किया जा सकता है।

नई XSR 250 की बात करें तो इसमें मौजूदा यामाहा 250 मोटरसाइकिल की तरह ही व्हील्स, बॉक्स सेक्शन स्विंग आर्म के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क को शामिल किया जा सकता है।

इंजन और पावर

अगर बात करें इंजन और पावर की तो इस मोटरसाइकिल में 249cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर से लैस होगा। ये इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में फाइव स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जा सकता है।