Move to Jagran APP

Yamaha Motor India ने MotoGP 2023 इंस्पायर्ड R15M और MT-15 V2.0 को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Yamaha Motor India ने आज भारत में मोटोजीपी 2023 से पहले मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने MotoGP एडीशन के साथ YZF-R15M की एक्स शोरूम कीमत 197200 रुपये MT-15 V2.0 की एक्स शोरूम कीमत 172700 रुपये और Ray ZR 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम कीमत 92330 रुपये रखी है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 03:38 PM (IST)
Hero Image
भारत में ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर इन मॉडलों को खरीद सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने आज भारत में मोटोजीपी 2023 से पहले मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। MotoGP संस्करण मॉडल R15M, MT-15 V2.0 और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर हैं, जो केवल सीमित यूनिट में उपलब्ध होंगे।

यामाहा का कहना है कि इच्छुक ग्राहक सितंबर के तीसरे सप्ताह से भारत में ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर इन मॉडलों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर, AEROX 155 के लिए विशेष MotoGP वेरिएंट पेश करेगी। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

MotoGP एडीशन में क्या नया?

Yamaha YZF-R15M और MT-15 V2.0 MotoGP 2023 एडिशन में टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा MotoGP की बैजिंग मिलती है। Ray ZR और AEROX 155 के विशेष मोटोजीपी संस्करण की पूरी बॉडी पर यामाहा मोटोजीपी की लिवरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- Suzuki Motorcycle India ने Gixxer मोटरसाइकिल को दिया बड़ा अपडेट, मिलेंगे 9 कलर ऑप्शन

कीमत की बात करें ,तो कंपनी ने MotoGP एडीशन के साथ YZF-R15M की एक्स शोरूम कीमत 1,97,200 रुपये, MT-15 V2.0 की एक्स शोरूम कीमत 1,72,700 रुपये और Ray ZR 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम कीमत 92,330 रुपये रखी है।

कंपनी ने क्या कहा?

यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने आज मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण मॉडल रेंज के लॉन्च पर कहा कि भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस देखने के लिए यामाहा प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह है। हमारा मानना है कि ये उनके उत्साह को बढ़ाने वाला है।

2023 मोटोजीपी संस्करण लिवरी एक रोमांचक, स्टाइलिश और स्पोर्टी मॉडल रेंज की पेशकश करने की भारतीय ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, जो यामाहा की पूरी रेसिंग विरासत का प्रतिनिधित्व करती है।