Move to Jagran APP

अब Yamaha की इन धांसू बाइक्स को खरीदना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कुछ मॉडलों की कीमत

अगर आप यमाहा की इन बाइक्स को खरीदना चाहते हैं तोबजट को हाई करना होगा क्योंकि कंपनी ने अब इन बाइक्स के कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।चलिए आपको बताते हैं कितनी रुपये की बढ़ोतरी कंपनी की ओर से की गई है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 28 Jan 2023 10:14 AM (IST)
Hero Image
Now buying these bikes of Yamaha will be expensive
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यमाहा मोटर इंडिया ने हाल के दिनों में ही जनवरी 2023 में अपने सेलेक्टिव मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वाहन निर्माता कंपनी ने R15, FZX, FZ25, MT15 और Fascino की कीमत में बढ़ोतरी की है।

यामाहा FZ25 और FZS 25 की कीमत में हुई बढ़ोतरी

यामाहा FZ25 और FZS 25 सभी मोटरसाइकिलों के बीच सबसे अधिक कीमत में बढ़ोतरी की है। दोनों मॉडलों की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एंट्री-लेवल FZ 25 की कीमत अब 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं अब Yamaha FZ, FZ-FI और FZS-FI की बात करें तो इन सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Yamaha FZ-X

Yamaha FZ-X की बात करें तो इसकी कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1,34,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Yamaha MT15 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अगर आपको काले रंग वाली यामाहा एमटी15 खरीदनी है तो इसकी शुरुआती कीमत 1,64,400 रुपये से शुरू होती है और मोटोजीपी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 1,66,400 रुपये तक जाती है।

Yamaha R15 V3

आपको बता दे Yamaha R15 V3 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, Yamaha R15 V4 की नई कीमत 1,62,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। R15 V4 के नॉन-एम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Yamaha R15 M V4

यामाहा R15M V4 मैटेलिक ग्रे मोटरसाइकिल की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि WGP 60वें एडिशन और MotoGP एडिशन की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Yamaha R15 V4 मैटेलिक रेड की कीमत 1,79,900 रुपये से शुरू होती हैं और MotoGP एडिशन के लिए 1,93,400 रुपये तक जाती हैं।

यामाहा स्कूटर की कीमत 2023

Yamaha Fascino 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कीमत में बदलाव के साथ Fascino की कीमत 77,100 रुपये से शुरू होती है और 88,730 रुपये तक जाती है । यामाहा RayZR के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये बढ़ी है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट अब 1,700 रुपये महंगी हो गई है। अब इसकी कीमत 81,230 रुपये हो गई है। Yamaha Aerox 155 स्कूटर अब 1,500 रुपये महंगी हो गई है, अब इसकी कीमत 1,40,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें-

भारतीय बाजार में Hyundai की लोकप्रिय कारें नए अपडेट के साथ देंगी दस्तक, क्या कुछ होगा अलग

Maruti Suzuki का भारत को लेकर क्या है प्लान, आखिर क्यों है बायोगैस पर फोकस