Yamaha R15 का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी बढ़ी कीमत
भारतीय बाजार में लोकप्रिय Yamaha R15 V3 का BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 01:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्टस बाइक Yamaha R15 V3 का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यामाहा की ये बाइक काफी पावरफुल होने के साथ-साथ हाइटेक फीचर्स से भी लैस है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक में क्या कुछ खास है जो कि युवाओं को इतना ज्यादा पसंद आता है। हम आपको इस बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
इंजन और पावरइंजन और पावर के मामले में Yamaha R15 V3 में 155cc का BS6 इंजन है जो कि 10000 Rpm पर 19.3PS की पावर और 8500 Rpm पर 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात करें तो Yamaha R15 V3 की लंबाई 1990 mm, चौड़ाई 725 mm, ऊंचाई 1135 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सीट की ऊंचाई 815mm, कुल वजन 142 किलो, व्हीबलेस 1325 mm और 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Yamaha R15 V3 के फ्रंट में 282mm हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Yamaha R15 V3 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में स्विंगआर्म लिंक सस्पेंशन दिया गया है।फीचर्सफीचर्स की बात की जाए तो Yamaha R15 V3 BS6 बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेक्नोमीटर, डिजिटल मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, डिजिटल फ्यूलगैज, एलईडी हैडलाइट, एलईडी ऑक्सीलियारी लाइट, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, वीवीए इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक, साइड स्टेंड इंजन कट ऑफ स्विच, ड्यूल हॉर्न और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमतकीमत के मामले में Yamaha R15 V3 BS6 की कीमत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,45,900 रुपये है, जो कि BS4 मॉडल से करीब 4 हजार रुपये ज्यादा महंगी है।यह भी पढ़ें: Tata Altroz इन रंगों में लगती है खास, जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट
यह भी पढ़ें: 213km के रेंज वाली Tata Tigor EV की बुकिंग हुई शुरू, चलाने पर हर महीने होगी हजारों की बचत