Yamaha YZF R15 Price Hike: अब इस बाइक को लेना होगा मंहगा, अगस्त के बाद कंपनी ने दिया फिर बड़ा झटका!
Yamaha YZF R15 Price Hike अप्रैल के बाद से तीसरी कीमत में बढ़ोतरी है। कीमत में बढ़ोतरी के साथ फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए है। इसमें LED प्रोजेक्टर और DRL एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USD फोर्क शामिल है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha YZF R15 Price Hike: भारत में त्योहारों का सीजन दस्तक दे चुका है। वहीं यमाहा ने त्योहारों के शुरुआत में ही लोगों को झटका दे दिया है। अगर आप इस दिवाली अपने लिए यामाहा की नई धांसू बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपने बजट को थोड़ा बढ़ाना होगा।
Yamaha YZF R15 कीमत में हुई बढ़ोतरी
अगस्त में अपनी पिछली कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Yamaha R15 रेंज ने इस महीने के लिए एक और कीमत में संशोधन किया है। इस बार कीमत की बढ़ोतरी में मामूली एक हजार रुपये की बढ़त की गई है।
Yamaha R15M कीमत
आपको बता दें Yamaha R15M की कीमत 1,89,900 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, वहीं Yamaha R15M WGP 60 वां वेरिएंट की कीमत 1,91,300 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और Yamaha R15M MotoGP वेरिएंट की कीमत 1,91,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।Yamaha R15M में नहीं मिला कोई बड़ा अपडेट
यमाहा ने तीनों मॉडलों की कीमतों में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि ये कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं है, लेकिन इन बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी के साथ कोई नया अपडेट नहीं मिला है। इसके अलावा, यह अप्रैल के बाद से तीसरी कीमत में बढ़ोतरी है।ये भी पढ़ें-
Top Upcoming Cars in October 2022: दिलो को थाम कर रखें आने वाली है ये धांसू गाड़ियां, मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शन
How To Improve Car Mileage: माइलेज का टेंशन होगा छू मंतर! फटाफट करें ये काम और देखें परिणाम
How To Improve Car Mileage: माइलेज का टेंशन होगा छू मंतर! फटाफट करें ये काम और देखें परिणाम