Move to Jagran APP

Yamaha YZF-R3 भारत में हुई रिकॉल, जानें बाइक में क्या आ रही है खराबी

यामाहा ने अपनी Yamaha YZF-R3 को रिकॉल किया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Sun, 09 Dec 2018 10:18 AM (IST)
Yamaha YZF-R3 भारत में हुई रिकॉल, जानें बाइक में क्या आ रही है खराबी
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यामाहा ने अपनी Yamaha YZF-R3 को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल रेडिएटर नली और स्प्रिंग टोरसन में आ रही खराबी के चलते किया है। जापानी कंपनी ने कहा कि बाइक में आ रही खराबी को बिना किसी कीमत के सुधारा जाएगा और इसके लिए मालिकों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।

कंपनी ने 1,874 यूनिट्स का वैश्विक स्तर पर रिकॉल किया है और यह रिकॉल रेडिएटर में हो रहे कूलैंड लीक के चलते किया है, जो एक दोषपूर्ण रेडिएटर नली के कारण हुआ था। कंपनी स्प्रिंग टोरसन कम्पोनेंट्स को भी बदलेगी। यामाहा के मुताबिक भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी R3 में ऐसी कोई खराबी नहीं आई है, लेकिन यह अभी भी प्रभावित बाइक पर इस मुद्दे को संबोधित करेगा। यामाहा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारत में कितनी बाइक्स प्रभावित हुई हैं।

यह भारत में तीसरा रिकॉल है जिसमें यामाहा ने YZF-R3 को रिकॉल किया है। सबसे पहले जून 2016 में फॉल्टी क्लच और ऑयल पंप में आई खराबी के चलते रिकॉल किया था और इसके बाद फरवरी 2017 में यह रिकॉल किया गया, जिसमें ईंधन टैंक ब्रैकेट और मुख्य स्विच सब-असेंबली के मुद्दों को संबोधित किया था।