Move to Jagran APP

Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 पर मिल रहा 2.6 लाख रुपये तक का Year End Discount, ऐसे उठाएं डील का लाभ

Nexon EV Prime पर 50000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 1.40 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। पहले Nexon EV Prime 14.5 लाख रुपये में उपलब्ध थी और अब छूट के साथ यह 12.6 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक उपलब्ध है। टाटा की तरह महिंद्रा भी स्टॉक खत्म करने के लिए अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक पर छूट की पेशकश कर रहा है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 15 Dec 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 पर Year End Discount ऑफर किया जा रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors की ओर से Nexon EV के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर लगभग 2.60 लाख रुपये की आकर्षक छूट दी जा रही है। ये डिस्काउंट ऑफर डीलर लेवल पर दिया जा रहा है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में उठा सकते हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Tata Nexon EV पर उपलब्ध डिस्काउंट 

Nexon EV Prime पर 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 1.40 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। पहले, Nexon EV Prime 14.5 लाख रुपये में उपलब्ध थी और अब छूट के साथ यह 12.6 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक उपलब्ध है। टॉप-एंड ट्रिम, नेक्सॉन ईवी मैक्स पर 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2.10 लाख रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift vs Tata Nexon facelift: फीचर, इंजन और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? जानें डिटेल्स

नेक्सॉन ईवी मैक्स जो पहले 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच उपलब्ध थी, अब इसे 13.89 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। इन दोनों वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

Mahindra XUV400 पर उपलब्ध डिस्काउंट 

टाटा की तरह महिंद्रा भी चालू वर्ष के स्टॉक को खत्म करने के लिए अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक पर छूट की पेशकश कर रहा है और इसके विकल्प तलाश रहे ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक मूल्य निर्धारण भी कर रहा है।

बेस EC वेरिएंट के लिए छूट 1.70 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड XL वेरिएंट के लिए 4.20 लाख रुपये तक है, जो अनिवार्य रूप से EV की प्राइज रेंज को 14.29 लाख रुपये से 15.19 लाख रुपये के बीच कम कर देता है।

यह भी पढ़ें- Kia India जल्दी कार डिलीवर करने के लिए घटाएगी एक्सपोर्ट, कंपनी के इस प्लान से कम हो जाएगा वेटिंग पीरियड