Yohan Poonawalla की गाड़ियों के कलेक्शन में शामिल हुई Ferrari Portofino और Polaris SlingShot
Poonawalla की गैरेज का कलेक्शन काफी दिलचस्प है भारत के सबसे रईस परिवारों में से एक Poonawalla का परिवार माना जाता है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Poonawalla की गैरेज का कलेक्शन काफी दिलचस्प है, भारत के सबसे रईस परिवारों में से एक Poonawalla का परिवार माना जाता है। रईस होने के साथ ही Poonawalla परिवार में हाई-एंड लक्जरी गाड़ीयां, मॅार्डन स्पोर्ट्स कार और साथ ही विंटेज कारें भी शामिल हैं। आपको बता दें की Poonawallas के कार कलेक्शन के चर्चे बहुत ज्यादा होते हैं, यह उन कार फैनटिक लोगों में से एक हैं जिन्होंने बैट-मोबाईल खरीदा है, जो कि Mercedes-Benz S-Class से मेल खाती है। अमीर परिवारों में से एक इस परिवार में कई गाड़ियां शामिल हैं, 2020 में ही इस परिवार में दो लक्जरी गाडियां आईं दोनों ही खूबसूरत और महंगी हैं, एक कार Ferrari Portofino तो दूसरी कार Polaris Slingshot है।
Ferrari Portofino 2018 में इंडियन मार्केट में आई और अगर Portofino की बात करें तो यह एक कनवर्टेएबल GT कार है, साथ ही यह एक इंट्री लेबल फरारी है, जिसकी ex-showroom कीमत 3.5 करोड़ है। अगर कस्ट्मर्स के लिए कुछ कस्टामाइजेशन को देखा जाए तो यह कार 4 करोड़ रूपये तक पड़ेगी। Portofino ने अपना डेब्यू Farari की 70वीं वर्षगाठ पर इटली में किया था, T-BHP के शो पर एक फोटो साझा की गई थी जिसमें Yohan Poonawalla अपनी लेटेस्ट कार के साथ थे। Ferrari 458 Aperta जैसी कई कार्स उसमें शामिल थीं।
दूसरी नई लक्जरी कार जो कि Poonawalla के गैरेज में है उसका नाम Polaris Slingshot है। Slingshot भारत में रोड लीगल कार नहीं है और यही कारण है कि इसमें नंबर पेल्ट नहीं है। इसके साथ 3 पहियों वाली ओपन रूफ रोडस्टर रेस ट्रैक के लिए एक अच्छी चॅाइस है। साथ ही यह गाड़ी अपनी हाई स्पीड के लिए जानी जाती है। अभी यह कार ऑफीशियली मार्केट में नहीं आई है पर इसे प्राइवेटली इम्पोर्ट किया गया है। इस कार में 173 PS का इंजन है और इसका वजन 762 किलोग्राम है।
फोटो स्रोत: TeamBHP