Move to Jagran APP

आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी हो गई खराब? जरूर करें ये काम

अमूमन बैटरी स्वाइपिंग कराना नई बैटरी खरीदने से सस्ता पड़ता है पूरा देश में कई ऐसे स्टार्टअप कंपनी है जो बैटरी स्वाइपिंग सुविधा प्रोवाइड करवाती हैं। ऐसे में आप अपनी बैटरी स्वाइप करवा सकते हैं। यह फायदे का सौदा हो सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 21 Jan 2023 06:34 PM (IST)
Hero Image
अधिकतर ईवी मेकर बैटरी पर कम से कम 4 साल की वारंटी देती हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को हमेशा बैटरी को लेकर चिंता रहती है। बहुत से लोगों को यह लगता है कि उनकी बैटरी खराब हो गई तो क्या करना चाहिए। चिंता हो भी क्यों न ईवी की नई बैटरी की कीमत काफी महंगी होती है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी में नई बैटरी डलवा सकते हैं।

सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप जिस ब्रांड कि ईवी का इस्तेमाल कर रहे हैं कहीं वह वारंटी पर तो नहीं है। अधिकतर ईवी मेकर बैटरी पर कम से कम 4 साल की वारंटी देती हैं। इस दौरान अगर आपकी ईवी की बैटरी सही ढंग से काम नहीं करती या फिर खराब हो जाती है तो आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। यह काम फ्री में हो सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि आपको सबसे पहले वारंटी चेक करना चाहिए।

अगर आपकी गाड़ी की बैटरी की वारंटी समाप्त हो गई है और वह सही ढंग से काम नहीं कर रही है तो आपके पास एक और विकल्प बचता है वह है बैटरी स्वाइपिंग का। अमूमन बैटरी स्वाइपिंग कराना नई बैटरी खरीदने से सस्ता पड़ता है पूरा देश में कई ऐसे स्टार्टअप कंपनी है जो बैटरी स्वाइपिंग सुविधा प्रोवाइड करवाती हैं। ऐसे में आप अपनी बैटरी स्वाइप करवा सकते हैं।

ध्यान रखें जब भी आप अपनी ईवी के लिए नई बैटरी डलवाने जा रहे हैं तो उस समय यह जरूर सुनिश्चित करें कि जितने किलो वाट की आपकी बैटरी पैक है उतने किलो वाट की बैटरी उस में डलवा दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी कम रेंज देगी और आप फिर से परेशान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

इन वजहों से गाड़ियों में लगती है आग, बचने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

सीएनजी और ईवी गाड़ियों को लेकर हैं कन्फ्यूज? आसान भाषा में समझें दोनों के फायदे और नुकसान