Move to Jagran APP

YouTuber ने Honda Civic को बना डाला Lamborghini, देसी जुगाड़ से करोड़ों की हो गई लाखों वाली गाड़ी

यूट्यूबर ने होंडा सिविक को Lamborghini Terzo Millennio कॉन्सेप्ट कार में मॉडिफाई करने का पूरा प्रोसेस वीडियो में बताया है। अब इस वीडियो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सिविक से लेकर एक शानदार लैंबो जैसी दिखने वाली कार के मॉडिफिकेशन की पूरी प्रोसेस को दिखाया गया है। इसमें बाइक का एग्जॉस्ट लगाया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 17 May 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
इसमें हुंडई सैंट्रो का फ्यूल टैंक लगाया गया है। फोटो- YT/TannaDhaval
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जुगाड़ु लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर ऐसे इनोवेशन सामने आते रहते हैं जिनको बहुत कम संसाधनों के साथ तैयार किया जाता है। अब एक ऐसा ही दिमाग घुमा देना वाला काम किया है Tanna Dhaval नाम के यूट्यूबर ने। इसने Honda Civic को फ्यूचरिस्टिक Lamborghini Terzo Millennio कॉन्सेप्ट कार में बदल दिया है।

जिसका वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है। ऐसा करने के लिए इस यूट्यूबर ने 12.5 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसके द्वारा बनाई गई गाड़ी देखने में एकदम असली लग रही है।

होंडा सिविक को बनाया Lamborghini Terzo Millennio

View this post on Instagram

A post shared by Drive Verse (@drive.verse)

यूट्यूबर ने होंडा सिविक को Lamborghini Terzo Millennio कॉन्सेप्ट कार में मॉडिफाई करने का पूरा प्रोसेस वीडियो में बताया है। अब इस वीडियो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में स्टॉक सिविक से लेकर एक शानदार लैंबो जैसी दिखने वाली कार के मॉडिफिकेशन की पूरी प्रोसेस को दिखाया गया है। सिविक से लैंबो में तब्दील करने के लिए इसमें बाइक और दूसरी गाड़ियों के हिस्सों का भी इस्तेमाल किया गया है।

बाइक का लगा है एग्जॉस्ट

वीडियो में साफ दिखता है कि Dhaval की टीम सिविक के कुछ पार्ट्स लेकर आती है जैसे कि कैबिन और इंजन। इसके बाद ये टेरजो मिलेनियो जैसा दिखने के लिए तैयार की गई फाइबरग्लास बॉडी से उसे ठक देते हैं। इसे तैयार करने में इन्होंने दूसरी गाड़ियों के कुछ हिस्सों का भी उपयोग किया है। यहां तक कि उन्होंने बेनेली 600i मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है।

हुंडई सैंट्रो का फ्यूल टैंक

इसमें हुंडई सैंट्रो का फ्यूल टैंक और मारुति सुजुकी ऑल्टो का सस्पेंशन सिस्टम शामिल है। गाड़ी का रेप्लिका असल लेम्बोर्गिनी कॉन्सेप्ट के बराबर स्पीड और अन्य चीजों की बराबरी तो नहीं कर सकता है। लेकिन कई मामलों में यह हुबहु Lamborghini Terzo Millennio कॉन्सेप्ट की तरह दिखती है। जो भी हो वीडियो ने साफ कर दिया है कि भारत में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Kawasaki Ninja ZX-4RR की पहली झलक आई सामने, इन खूबियों के साथ इंडियन मार्केट में मारेगी एंट्री