Move to Jagran APP

2019 Honda Civic दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, 17.69 लाख रुपये से कीमत शुरू

2019 Honda Civic भारत में 17.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 08 Mar 2019 08:24 AM (IST)
2019 Honda Civic दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, 17.69 लाख रुपये से कीमत शुरू
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Honda Civic भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में लॉन्च किया है। Honda की दसवें जेनरेशन की Civic की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। Honda Civic का पेट्रोल इंजन तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, Honda Civic का डीजल इंजन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है।

वेरिएंट्स

  • Honda Civic: पेट्रोल- V CVT, VX CVT, ZX CVT
  • Honda Civic: डीजल- VX MT, ZX MT
कीमत

  • पेट्रोल- Honda Civic के पेट्रोल इंजन की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट (V CVT) की कीमत 17,69,900 रुपये है। वहीं, VX CVT वेरिएंट की कीमत 19,19,900 रुपये है। जबकि, इसके टॉप-एंड वेरिएंट (ZX CVT) की कीमत 20,99,900 रुपये है।
  • डीजल- Honda Civic के डीजल इंजन की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट (VX MT) की कीमत 20,49,900 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट (ZX MT) की कीमत 20,99,900 रुपये है।
परफॉर्मेंस

2019 Honda Civic का 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन 6,500 आरपीएम पर 141 PS की मैक्सिमम पावर और 4,300 आरपीएम पर 174 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल है। वहीं, 1.6-लीटर डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 2,000 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डायमेंशन

2019 Honda Civic की लंबाई 4656 मिलीमीटर, चौड़ाई 1799 मिलीमीटर और ऊंचाई 1433 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है।

माइलेज

2019 Honda Civic का पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 2019 Honda Civic का डीजल वेरिएंट 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम