2019 Porsche 911 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 1.82 करोड़ से शुरू
8वीं जनरेश Porche 911 को एक व्यापक रूप से फिर से इंजीनियर प्लेटफॉर्म दिया गया है जो वजन में सुधार लाने के लिए अपने रियर सेक्शन में एल्यूमीनियम की अच्छी मात्रा का उपयोग करता है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Porsche ने भारतीय बाजार में अपनी 911 लॉन्च कर दी है। Porsche 911 carrera S की कीमत 1.82 करोड़ रुपये और Porsche 911 Carrera S Cabriolet की कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है। 911 रेंज को भारत में काफी सफलता मिली है और ये 8वीं जनरेशन के मॉडल हैं। 8वीं जनरेश Porche 911 को एक व्यापक रूप से फिर से इंजीनियर प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो वजन में सुधार लाने के लिए अपने रियर सेक्शन में एल्यूमीनियम की अच्छी मात्रा का उपयोग करता है।
Carrera और Carrera S स्पोर्ट्स कार 20 इंच के फ्रंट और 21 इंच के रियर व्हील के साथ बड़े व्हील हाउसिंग आर्क के साथ आती हैं, जो अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी व्यापक हैं। कुल मिलाकर नई 911 आगे से 45mm लंबी है और यह पुराने मॉडल से काफी ज्यादा मस्कुलर लगती है। नए मॉडल में रियर विंग भी काफी चौड़ा दिया गया है।पहली बार Carrera और Carrera S मॉडल्स में बेहतर चैसी के साथ रियर-व्हील स्टीयरिंग आया है, जो चपलता और स्थिरता में सुधार करने में मदद करता है। कार के इंटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन Porsche 911 में कई अपडेट्स दिए गए हैं और यह 1970 के 911 मॉडल्स से प्ररित लगता है। इसके अलावा इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इसके पारंपरिक डायल्स को रिप्लेस करके डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 10.9 इंच टचस्क्रीन मॉनिटर के साथ सेंटर कंसोल दिया गया है और इसमें कई सारे कनेक्टिविटी फंक्शन्स के तौर पर नेविगेशन फीचर्स भी शामिल किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Porsche 911 Carrera S और 911 Carrera 4S में 3.0 लीटर फ्लैट-सिक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि अतिरिक्त 30 हॉर्सपावर ज्यादा देता है। कुल पावर आउटपुट की बात करें तो यह 444bhp की पावर ज्यादा देता है और 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इन्हें 4 सेकंड़ से भी कम का वक्त लगता है। नई Porsche 911 Carrera S को 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.7 सेकंड का वक्त लगता है। वहीं, 911 Carrera 4S इसी रफ्तार को पाने में 3.6 सेकंड का वक्त लेती है, जो कि ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है। ऑप्शनल Sport Chrono पैकेज आगे 0.2 सेकंड से स्प्रिंट को कम करता है। Carrera S की टॉप स्पीड 308kmph है। वहीं, Carrera 4S की 306 kmph है। इंजन 7-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक से लैस है। 8वीं जनरेशन Porsche 911 का मुकाबला भारत में Mercedes-AMG GT, Nissan GT-R, Audi R8 और Lamborghini Huracan से होगा।