2019 Suzuki Gixxer SF 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 1.71 लाख
2019 Suzuki Gixxer SF 250 ABS भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 21 May 2019 09:39 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Suzuki Gixxer SF 250 ABS भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह दूसरी बार है जब सुजुकी क्वार्टर-लिटर स्पेस में भारत में आई है और यह सुजुकी Inazuma के बाद जो कि काफी महंगी और पैरलेल-ट्विन इंजन से लैस थी। नई Gixxer SF 250 भारत में सुजुकी का 250cc में दूसरी बाजी है और इस बार कंपनी ने बाजार में उपलब्ध 250cc बाइक की तुलना में कीमत को थोड़ा ट्यून किया है।
नई Gixxer SF 250 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 9000 rpm पर अतिरिक्त 26bhp की पावर और 7500 rpm पर 22.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। SOHC मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Gixxer 250 में शार्प डिजाइन वाली फेयरिंग के साथ इंजन कैसिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट्स और डुअल-एक्सिट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया है। बाइक स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS से लैस है।
2019 Suzuki Gixxer SF 250 एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है जो 200-250cc सेगमेंट में आती है और भारत में यह Honda CBR250R और Yamaha Fazer 25 को कड़ी टक्कर देगी।यह भी पढ़ें: