Move to Jagran APP

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV का नया अवतार भारत में लॉन्च, बदलाव की लंबी सूची के साथ बस इतनी है कीमत

बतौर इंजन विकल्प इस कार में 166PS की पावर के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल और 150PS की पावर के साथ 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं इसकी कीमत 16.26 लाख रुपये से लेकर 24.33 लाख रुपये एक्स शोरूम पैन इंडिया तय की गई है।

By BhavanaEdited By: Updated: Wed, 25 Nov 2020 08:40 AM (IST)
टोयोटा क्रिस्टा की तस्वीर (फोटो साभार: Toyota India)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2020 Toyota Innova Crysta: जापान की वाहन निर्माता टोयोटा ने भारत में अपनी प्रसिद्व एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 16.26 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की दूसरी पीढ़ी का यह मॉडल एक मिड लाइफ रिफ्रेश के रूप में काम करेगा। जिसे भारत में चार साल पहले 2016 में लॉन्च किया गया था। 

क्या मिले बदलाव: नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में क्रोम के चारों ओर रेडीस्टेड ट्रेपेज़ॉइडल पियानो ब्लैक ग्रिल, बाहरी रंग विकल्प स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन के साथ, फ्रंट बम्पर के लिए नया डिज़ाइन, डायमंड-कट एलॉय व्हील, दोबारा से डिजाइन नई अपहोल्स्ट्री का कैमल टैन रंग, एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले से लैस स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट क्लीयरेंस सोनार (MID इंडिकेशन के साथ) दिया गया है।

कीमत: नई Innova Crysta की कीमत 16.26 लाख रुपये से लेकर 24.33 लाख रुपये एक्स शोरूम पैन इंडिया तय की गई है। बता दें, पूरे भारत में सिर्फ केरल में इस कार को इस कीमत पर लॉन्च नहीं किया गया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, "इनोवा ने उस सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है, जो कंफर्ट, सुविधा और लुक्स प्रदान करता है। टोयोटा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ इसे भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी के रूप में जाना जाता है।"

"हम नई इनोवा में कुछ बदलाव के साथ जारी रखती है। हमें विश्वास है कि ग्राहक प्रतिष्ठित इनोवा के नवीनतम अवतार के लिए तैयार हैं। इसके अलावा हम अपने वफादार ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इनोवा को सबसे ज्यादा बिकने वाला MPV बनाया है। बताते चलें कि देश में एमपीवी सेगमेंट में 43% शेयर के साथ इनोवा क्रिस्टा दबदबा बनाए हुए है।"