Citroen C3 Shine नए फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये
2023 Citroen C3 को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये रखी है। आइए जानते हैं इस गाड़ी के नए फीचर्स क्या हैं और उनकी क्या खूबियां हैं। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 13 Apr 2023 11:37 PM (IST)
नई दिल्ली ऑटो डेस्क। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroen ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई कार Citroen C3 को नया अपडेट दिया है। कंपनी ने इसे 2023 Citroen C3 नाम देते हुए 9 फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। भारत में इसे 7.60 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जाएगा। आइए आपको 2023 Citroen C3 में हुए बदलावों के बारे में बताते हैं।
2023 Citroen C3 को मिले कई नए फीचर्स
कंपनी ने 2023 Citroen C3 के टॉप वेरियंट में पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ नए फीचर्स ऑफर किए हैं। अपडेटेड Citroen C3 के नए रेंज-टॉपिंग शाइन वैरिएंट मेंअतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट आईआरवीएम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर, वॉशर और रियर डिफॉगर शामिल हैं। यह 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ My Citroen Connect ऐप से भी लैस होगा।इंजन और गियरबॉक्स
आपको बता दें कि Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 81 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। वहीं इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है। ये इंजन 109 बीएचपी की शक्ति और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी विकल्प मिलते हैं।
वेरिएंट और कीमत
Citroen C3 को तीन ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है। इसमें लाइव, फील और शाइन वेरिएंट शामिल हैं। इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 7.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। Citroen India इस हैचबैक के फील और शाइन वेरिएंट के साथ एक वैकल्पिक वाइब पैक भी पेश कर रही है। भारत में ये हैचबैक कार Tata Punch, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।