Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2024 Hyundai Alcazar हुई लॉन्च; स्मार्टफोन से अनलॉक होंगे दरवाजे, 14.99 लाख रुपये है कीमत

Hyundai Alcazar facelift Launched 2024 2024 Hyundai Alcazar को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 70+ से ज़्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर समेत 270+ एम्बेडेड VR कमांड दी गई है जो हिंग्लिश और 135 हिंदी वॉयस कमांड के साथ आती है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 09 Sep 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
नई Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च हुई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने 2024 Hyundai Alcazar को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग को पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे दो इंजन ऑप्शन में लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर दिए हैं। इतना ही नहीं गाड़ी के डोर के लॉक को आप अपने फोन या स्मार्टवॉच के जरिए अनलॉक कर सकते हैं। नई अल्काजार को चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि हुंडई अल्काजार को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

2024 Hyundai Alcazar: एक्सटीरियर डिजाइन

नई अल्काजार के फ्रंट में कंपनी के लोगो के साथ एक कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। इसके नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ बॉक्सी एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। गाड़ी के बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जो इसके लुक को दमदार बना देती है। इसकी वजह से इसके रूफ रेल्स और बेहतर दिखाई देते हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Mercedes Benz ने लॉन्‍च की EQS 680 इलेक्ट्रिक Maybach, कीमत 2.25 करोड़ रुपये

2024 Hyundai Alcazar: इंटीरियर डिजाइन

नई अल्काजार में पुरानी की तुलना में टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल के साथ डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम को इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ लाया गया है। इसमें स्लीक AC वेंट और क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दिया गया है। केबिन के सभी कोनों पर सॉफ्ट टच पर मटेरियल के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही सेंटर कंसोल, दरवाज़ों और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक और क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। नई Alcazar अभी भी 6- और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में लाई गई है। पहले वाले में  एडजस्टेबल अंडरथाई सपोर्ट और दूसरी लाइन में वेंटिलेशन के साथ कैप्टन सीटें दी गई हैं।

2024 Hyundai Alcazar: फीचर्स

नई अल्काजार में डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आगे की सीटों के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट भी दी गई है। अल्काजार में इलेक्ट्रिक बॉस मोड दी गई है। जो पीछे की सीट पर बैठे ड्राइवर के जरिए कंट्रोल करने की परमिशन देता है कि वह पैसेंजर सीट को मूव कर सकता है।

2024 Hyundai Alcazar: सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर की सेफ्टी को देखते हुए नई अल्काजार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। नई अल्काजार में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

2024 Hyundai Alcazar: कनेक्टिविटी फीचर्स

नई अल्काजार में 70+ से ज़्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें स्मार्टवॉच और स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी भी दी गई है। इस प्रीमियम SUV में 270+ एम्बेडेड VR कमांड दी गई है, जो हिंग्लिश और 135 हिंदी वॉयस कमांड के साथ आती है। इसमें 10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- हुंडई ने लॉन्‍च किया क्रेटा का Knight Edition, कीमत 14.50 लाख रुपये से शुरू

2024 Hyundai Alcazar: इंजन

नई हुंडई अल्काजार को 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसका 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6MT या 7DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके 1.5 लीटर डीजल वाला इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6MT या फिर 6AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

2024 Hyundai Alcazar: माइलेज

  1. 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6MT - 17.5 km/l
  2. 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7DCT - 18.0 km/l
  3. 1.5 लीटर डीजल इंजन 6MT - 20.4 km/l
  4. 1.5 लीटर डीजल इंजन 6AT - 18.1 km/l

2024 Hyundai Alcazar: कीमत

  1. नई अल्काजार के 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है।
  2. नई अल्काजार के 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Aura Hy-CNG का E वेरिएंट 7.48 लाख रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 28 किमी से ज्यादा का माइलेज