Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2024 Jawa 42 बाइक भारत में हुई लॉन्‍च, 250 सीसी इंजन के साथ मिली बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस

जावा की ओर से भारतीय बाजार में 2024 Jawa 42 बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलता है। पुराने वर्जन के मुकाबले 2024 Jawa 42 बाइक में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
2024 Jawa 42 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो गई है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। परफॉर्मेंस के साथ ही नियो-क्‍लासिक डिजाइन वाली बाइक्‍स को पसंद करने वालों के लिए Jawa की ओर से नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किन फीचर्स के साथ इस बाइक को लाया गया है। इसको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई 2024 Jawa 42

जावा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। बाइक को छह नए रंगों के साथ कुल 14 रंगों के विकल्‍प में लाया गया है। जिसमें Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey, Odyssey Black, Nebula Blue, and Celestial Copper Matte शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कम कीमत में आईं Jawa की यह बेहतरीन बाइक्‍स, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

फीचर्स

2024 Jawa 42 में कंपनी की ओर से 17 और 18 इंच अलॉय और स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें राउंड हेडलाइट, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, पहले से बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही विकल्‍प के तौर पर यूएसबी चार्जर (2024 Jawa 42 features) को दिया गया है।

इंजन

कंपनी ने नई बाइक में 250 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। जिसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। इस इंजन से बाइक को 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। बाइक में ट्विन एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे पहले से ज्‍यादा बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने में ज्‍यादा आसानी होती है। 

कीमत

जावा की ओर से अपनी बाइक को 1.73 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Jawa 42 price) पर पेश किया है। जिसमें स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। लेकिन अगर किसी ग्राहक को अलॉय व्‍हील्‍स के साथ बाइक खरीदनी है तो उसके लिए 1.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत देनी होगी। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- Gold Star 650 से BSA भारत में करेगी वापसी, 15 अगस्त को होगी लॉन्च