Kia Carnival हुई भारतीय बाजार में लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कीमत 63.90 लाख रुपये से शुरू
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में लग्जरी एमपीवी के तौर पर Kia Carnival की नई जेनरेशन को Launch कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह की सेफ्टी दी गई है। इसे किस कीमत पर खरीदा (Kia Carnival Launched in India) जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किआ मोटर्स की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नई गाड़ियों को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से एमपीवी सेगमेंट में नई जेनरेशन Kia Carnival को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
2024 Kia Carnival launch
किआ की ओर से लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में Carnival को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई जेनरेशन कार्निवल को भारत लाया गया है। पुरानी जेनरेशन के मुकाबले इसके डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह देखने में बिल्कुल नई गाड़ी लगती है। कंपनी ने अपनी अन्य एसयूवी की तरह ही इसमें भी टाइगर नोज ग्रिल को दिया है। साथ ही आइस क्यूब वाले एलईडी प्रोजेक्शन लैंप रात के समय बेहतर लाइट्स देने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें- Kia Carens facelift अगले साल हो सकती है लॉन्च, मई 2025 से शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
कैसे हैं फीचर्स
किआ की ओर से कार्निवल की नई जेनरेशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, रियर एलईडी कॉम्बिनेशन लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम और 12 स्पीकर्स, वायरलैस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 18 इंच अलॉय व्हील्स, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, आठ एयरबैग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवाइडेंस सिस्टम और ADAS ( kia carnival safety features) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कितना दमदार इंजन
कार्निवल की नई जेनरेशन में 2151 सीसी का स्मार्टस्ट्रीम इन-लाइन चार सिलेंडर सीआरडीआई इंंजन का उपयोग किया गया है। जिससे इसे 193 पीएस की पावर मिलती है। 2WD के साथ इसमें आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। 72 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ गाड़ी को लाया गया है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट मोड्स को दिया गया है।