Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Punch नए अवतार में लॉन्च: बेस वेरिएंट से ही मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत 6.12 लाख से शुरू

2024 Tata Punch Launch नई टाटा पंच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अपडेटेड वर्जन को 10 वेरिएंट में लाया गया है। नए Tata Punch में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई पंच को सीएनजी ट्रिम में भी उपलब्ध है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 17 Sep 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
नई Tata Punch भारत में लॉन्च हुई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी Tata Punch के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। इसके कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये में लेकर आई है। टाटा पंच अपनी सेगमेंट में Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। कंपनी ने इसमें कई नई फीचर्स दिए है। आइए जानते हैं कि इसे किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

2024 Tata Punch: क्या मिले नए फीचर्स

नई टाटा पंच में अब सेंटर कंसोल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है। ये सभी फीचर्स आने के बाद टाटा पंच पहले से ज्यादा मॉडर्न और कम्फ़र्टेबल बना दिया है।

2024 Tata Punch

यह भी पढ़ें- Maruti Dzire टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्‍पॉट, कब होगी लॉन्‍च, किस तरह के होंगे बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

2024 Tata Punch: सनरूफ

टाटा मोटर्स ने नई टाटा पंच को लॉन्च कर दिया है। इसमें कई नए फीचर्स देने के साथ ही इसे पूरी तरह से एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव पर्सनालिटी में नए वेरिएंट के साथ अपग्रेड किया गया है। पंच में सनरूफ दिया गया है, जिससे यह और ज्यादा किफायती हो गई है।

2024 Tata Punch

2024 Tata Punch: 10 वेरिएंट में हुई लॉन्च

नई टाटा पंच को 10 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये वेरिएंट प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, एक्म्पलिश्ड+, एक्म्पलिश्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस है। इसके कलर ऑप्शन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की कलर स्कीम में मिलेगी।

2024 Tata Punch

2024 Tata Punch: इंजन और परफॉर्मेंस

नई टाटा पंच में वहीं, पुराना 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा नई पंच को सीएनजी ट्रिम में भी उपलब्ध है, जिसे सात अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Venue Adventure Edition हुआ लॉन्‍च, कीमत 10.15 लाख रुपये से शुरू