Move to Jagran APP

Aston Martin की Vantage स्‍पोर्ट्स कार हुई लॉन्‍च, 3.4 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

ब्रिटिश सुपर कार निर्माता Aston Martin की ओर से भारतीय बाजार में नई Vantage को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया है। इसके साथ ही इसमें काफी दमदार इंजन भी दिया गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा (Aston Martin Vantage Launched) जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 29 Aug 2024 01:20 PM (IST)
Hero Image
Aston Martin की ओर से भारत में नई Vantage को लॉन्‍च किया गया।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में लगातार दमदार इंजन और फीचर्स के साथ Lamborghini, Rolls Royce जैसी बेहतरीन कारों और एसयूवी को लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में Aston Martin की ओर से New Vantage को भी लॉन्‍च (Aston Martin Vantage Launched) कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसे किस कीमत और खासियतों के साथ लॉन्‍च किया गया है।

Aston Martin की New Vantage हुई लॉन्‍च

एस्‍टन मार्टिन ने भारत में अपनी New Vantage को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें काफी दमदार इंजन भी दिया गया है। टू-डोर वाली इस स्‍पोर्ट्स कार में सिर्फ दो ही लोग बैठ सकते हैं। इसे खास तौर पर एल्‍यूमिनियम से तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- 2025 Aston Martin Vanquish की पहली झलक आई सामने, जल्द मारेगी एंट्री

कितना दमदार इंजन

Aston Martin ने New Vantage में चार लीटर का वी8 ट्विन टर्बो इंजन (Aston Martin Engine Specs) दिया है। जिससे इसे 656 बीएचपी की पावर और 800 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। नई वैंटेज सिर्फ 3.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्‍पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है। इसमें रियर माउंटिड 8स्‍पीड ट्रांंसमिशन को दिया गया है। साथ ही इलेक्‍ट्रानिक रियर लिमिटेड स्पिल डिफरेंशियल और टॉर्क कनवर्टर को भी इस गाड़ी में दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से नई वैंटेज में कई बेहतरीन फीचर ऑफर किए गए हैं। नई वैंटेज में वैट, स्‍पोर्ट, स्‍पोर्ट्स प्‍लस, ट्रैक जैसे कुल पांच ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। साथ ही ADAS, ऑटो हाई बीम, 360 डिग्री कैमरा, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग, 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कार्बन सिरेमिक ब्रेक सिस्‍टम, ईपीबी, स्‍पोर्ट्स प्‍लस सीट्स, एस्‍टन मार्टिन ऑडियो सिस्‍टम, सीट वेंटि‍लेशन, हीटेड स्‍पोर्ट्स व्‍हील जैसे कई बेहतरीन फीचर्स और इंटीरियर के साथ इसे लॉन्‍च किया जा रहा है।

Aston Martin Price

एस्‍टन मार्टिन की ओर से वैंटेज को 3.99 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम पर ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कार में कस्‍टोमाइजेशन करवा सकते हैं। जिसकी कीमत अतिरिक्‍त होगी।

यह भी पढ़ें- Lamborghini Temerario ने मारी ग्लोबल एंट्री! मार्केट में लेगी Huracan की जगह