Move to Jagran APP

ऑडी ने इंडियन मार्केट में लॉन्च की Audi A8L लग्जरी कार, फीचर्स देख आप भी बोल उठेंगे 'वाह'

इसके अलावा इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसे 10 एयरबैग तक अपग्रेड किया जा सकता है। इस गाड़ी के अगली और पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए वैकल्पिक रूप से मध्य में एयर बैग दिए गए हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 12:19 AM (IST)
Hero Image
नई ऑडी ए8 एल भारत में हुई लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम लग्जरी कार Audi A8L को 1 करोड़ 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया। नई ऑडी ए8 एल का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, जगुआर एक्सजे और लेक्सस एलएस से होगा। ये लग्जरी कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसकी चर्चा हम नीचे करने जा रहे हैं।

ऑडी ए8एल केबिन

इसमें 3 डी साउंड के साथ बैंग एंड ओल्फसेन एडवांस्ड साउंड सिस्टम है। यह गाड़ी 23 स्पीकर, 23 चैनल बियोकोर एंप्लिफायर, 3डी फ्रंट एंड रियर सराउंड साउंड से लैस है। यह अपने आप बेहतरीन ऑडियो जेनरेट करता है, जिससे कार में बैठे लोगों को बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलता है। ऑडी की ये

लग्जरी कार 4 इंटीरियर रंगों- मदर ऑफ पर्ल बीज, कॉग्‍नैक ब्राउन, सार्ड ब्राउन और ब्लैक रंगों में उपलब्‍ध है।

ऑडी कार के अंदर मिलेगा लग्जरी अहसास

  • मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट
  • कार के दरवाजों के लिए पावर लैचिंग
  • स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल
  • अगले हिस्‍से में वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स
  • सामान रखने की जगह को खोलने और बंद करने के लिए सेंसर कंट्रोल के साथ कंफर्ट की गई है
  • पैनोरेमिक सनरूफ
  • रियर यूएसबी सी पोर्ट
  • 230 वॉट का सॉकेट
  • ऑडी एक्सक्लूसिव कूल बॉक्स

ऑडी ए8एल सेफ्टी फीचर्स

किसी हादसे की आशंका होने पर चोट लगने के जोखिम को कम करने के लिए सेकंड्स में ऑडी की प्री सेंस बेसिक एक्टिवेट हो जाता है। इस लग्जरी गाड़ी में अगली और पिछली सीटबेट्स को सुरक्षात्मक ढंग से अपने आप टाइट करने का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं। (इसमें अगली और पिछली सीटों के साइड एयरबैग्स शामिल हैं)। इसे 10 एयरबैग तक अपग्रेड किया जा सकता है। अगली और पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए वैकल्पिक रूप से मध्य में एयर बैग दिए गए हैं। यह सुविधा सेफ्टी प्लस पैकज के तहत दी गई है।

इंजन और टॉप स्पीड

इस लग्जरी गाड़ी 3.0 लीटर के गतिशील टीएफएसआई (पेट्रोल) और 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड इंजन से लैस है। ऑडी ए8 एल 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। ऑडी ए8 एल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्‍तार पकड़ लेती है।

ऑडी ए8 एल वेरिएंट के अनुसार कीमतें

ऑडी ए8 एल सेलिब्रेशन एडिशन- 1 करोड़ 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत

12,900,000

ऑडी ए8 एल टेक्नोलॉजी- 1 करोड़ 57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत