Audi Q5 Limited Edition भारत में हुई लॉन्च, महज 6.3 सेकेंड में पकड़ती है 0-100 की रफ्तार
इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है जो 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और इसकी उच्चतम गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 18 Sep 2023 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय ऑटो मैन्युफैचरर्स का पूरा ध्यान फेस्टिव सीजन पर है। इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां खरीदते हैं। इसी क्रम में, ऑडी ने फेस्टिव सीजन के लिए लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 को लॉन्च किया। टेक्नोलॉजी वेरिएंट में उपलब्ध, लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 दिखने ऑल ब्लैक नजर आ रही है। आइये जानते हैं ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन में क्या मिलता है खास
कितनी है कीमत
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन की कीमत 69,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कितना दमदार है इसका इंजन
परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है, जो 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और इसकी उच्चतम गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।ड्राइविंग मोडऑडी ड्राइव सेलेक्ट के द्वारा ड्राइवर छः मोड्स – कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड में से चुनाव कर सकते हैं।
एक्सटीरियर
बाहर से दिखने में ये कार पूरी ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज लगेगी। इसमें आपको ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल, और रूफ रेल्स, वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ सिंगलफ्रेम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, विशाल ग्लास सनरूफ, केलेस एंट्री के लिए कम्फर्ट चाबी मिल जाएगा। इस कार में डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडैप्टिव सस्पेंशन लगा है।