Move to Jagran APP

Bajaj Avenger Street 160 ABS फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Auto ने नई Avenger Street 160 को ABS फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 10 May 2019 01:04 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Avenger Street 160 ABS फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Auto ने नई Avenger Street 160 को ABS फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। बजाज ऑटो का लक्ष्य नई एवेंजर स्ट्रीट 160 को पेश करके स्पोर्ट्स सेगमेंट में अपने नेतृत्व की स्थित को मजबूत करना है। स्पोर्टी Avenger Street 160 में सिंगल चैनल ABS के साथ-साथ रोडस्टर डिजाइन हेडलैंप के साथ LED DRLs, बड़े इंसिग्निया के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल, ब्लैक एलॉय व्हील्स और रबराइज्ड रियर ग्रैब शामिल हैं।

ABS के साथ Avenger Street 160 में ‘roadster’ और ‘cruiser’ डिजाइन भाषा और स्ट्रीट कंट्रोल हैंडलबार, लो-स्लंग सीट और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई Avenger Street 160 ‘Ebony Black’ और ‘Spicy Red’ कलर वेरिएंट में उतारी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 82,253 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

नई Avenger Street 160 के लॉन्च के दौरान बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, नारायण सुंदररमन ने कहा, "सेगमेंट लीडर के रूप में बजाज ऑटो भेदभाव और कैटेगरी विस्तार की रणनीति में विश्वास करती है। ABS के साथ Avenger Street 160 समकालीन स्टाइलिंग प्रदान करता है जो इसके क्लासिकल रोडस्टर डिजाइन को बनाए रखता है। समझदार ग्राहक क्लासिक बाइकिंग की दुनिया में एक निश्चित कमद रखती है और एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स कस्टमर्स की काफी लुभाएगी।"

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Avenger Street 160 में 160.4cc का इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 15PS की पावर और 7000rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ कंपनी ने इसके फ्रंट में 260mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है।

यह भी पढ़ें:

Hero Xtreme 200S Vs Suzuki Gixxer SF: भारत की सड़कों पर किसमें कितना है दम?

TVS Ntorq 125 Vs Honda Activa 125: स्टाइल और परफॉर्मेंस में कौन है सबसे बेस्ट?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप