Bajaj CT 125X launched: आ गई 125cc रेंज की सबसे सस्ती बाइक, कम कीमत पर मिल रही जबरदस्त इंजन पावर
Bajaj CT 125X Bike भारत में आ गई है। इसे 71354 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे एयर कूल्ड 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। साथ ही यह TVS Radeon Hero Glamour और Honda SP 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 08:55 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj CT 125X launched: बजाज ने भारत में अपनी नई CT 125X बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में सबसे सस्ती 125cc मोटरसाइकिल है। इस बाइक में SOHC, DTSi इंजन दिया गया है। साथ ही इसे नए रंग और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।
CT 125X का इंजन
बजाज CT 125X के पावरट्रेन में कंपनी के उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो इसके पुराने डिस्कवर 125 मॉडल में दिखता था। नई बाइक में 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड 125cc का सिंगल सिलेंडर, SOHC, DTSi इंजन दिया गया है। यह इंजन जो 10.75 bhp की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को सभी डाउन शिफ्टिंग पैटर्न के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक को टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग हार्डवेयर में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक शामिल है।
शानदार है CT 125X का लुक
स्टाइलिंग फीचर्स के लिए बाइक को CT रेंज के बाकी मॉडसल की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसमें आपको गोल हेडलैंप, फ्रंट फेसिया, हेडलैंप के ऊपर एलईडी डीआरएल, फ्रंट हेडलैंप कवर, फ्यूल टैंक और बैटरी कवर पर डीकल स्टाइलिंग मिलता है। बाइक के फ्रंट में 80/100 सेक्शन 17-इंच ट्यूबलेस टायर और पीछे की तरफ 100/90 सेक्शन 17-इंच ट्यूबलेस टायर है। वहीं, आरामडेक राइडिंग के लिए बाइक को टीएम फोम प्लस ग्रैब रेल के साथ सिंगल सीटदी गई है। इसमें 1285mm का व्हीलबेस है और सीट की ऊंचाई 810mm है।कई फीचर्स से लैस है CT 125X
फीचर्स के लिए इस बाइक को एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टक एंड रोल सिंगल-पीस सीट, एक रियर लगेज रैक और एक इंजन गार्ड दिया गया है। है। ये फीचर्स इस 125cc बाइक को और भी खास बना देती है।Bajaj CT 125X की कीमत
CT 125X को 71,354 कीमत पर लॉन्च किया गया है। अपने सेगमेंट में यह TVS Radeon, Hero Glamour और Honda SP 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।