Bajaj Pulsar 125 Neon का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 69,997 रुपये
Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 इंजन के साथ लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 69997 रुपये रखी है।
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2020 08:39 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar 125 Neon भारतीय बाजार में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 69,997 रुपये रखी है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,118 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। BS6 Pulsar 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमतों में 6,381 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट वाले BS6 Pulsar 125 की कीमत में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। BS6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के अलावा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए हैं। यह अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल्स में से एक है।
Bajaj Pulsar 125 में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ BS6 124.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर BS4 मॉडल की तरह ही समान 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें एक काउंटर-बैलेंसर भी है जिसके चलते इसका इंजन ज्यादा रेव्स पर भी स्मूथ रहता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके गियरबॉक्स में प्राइमरी किक फीचर भी दिया है, जिसके चलते राइडर किसी भी गियर पर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल का वजन 140 किलोग्राम है और यह 125 cc सेगमेंट में काफी हैवी साबित होती है।
Neon का मतलब मोटरसाइकिल की ग्रे बॉडी पर कलर बिट्स शामिल किए गए हैं जिसके चलते यह काफी आकर्षक लगे। मोटरसाइकिल में Neon Pulsar लोगो और ग्रैब रेल पर Neon कलर दिया है। इसके साथ ही रियर काउल पर 3D वैरिएंट लोगो और ब्लैक एलॉय पर Neon कलर वाली स्ट्रीक दी है, जिसके चलते इसका लुक अलग ही दिखाई दे। Pulsar 125 Neon में तीन कलर विकल्प - नियोन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर दिए गए हैं। रेड और सिल्वर कलर स्कीम्स के साथ एक ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट मिलता है। वहीं, ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट मिलता है।