Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bajaj Pulsar N150 भारत में हुई लॉन्च, इंजन P150 और डिजाइन N160 पर बेस्ड

Bajaj Pulsar N150 sporty commuter launched

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 26 Sep 2023 01:22 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar N150 sporty commuter launched In India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने आज Bajaj Pulsar N150 बाइक को 1,17,677 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ये बाइक स्पोर्ट कम्यूटर सेगमेंट में आती है। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास?

Bajaj Pulsar N150 लुक और डिजाइन

दिखने में ये बाइक आपको आपको पल्सर एन160 की याद दिलाएगा, क्योंकि इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक N160 से मिलती जुलती है। वहीं इसका इंजन भी Bajaj Pulsar P150 से उधार लिया गया है। कुल मिलकार आप P150 और N160 का मिक्चर बोल सकते हैं।

कितना माइलेज देगी?

बजाज पल्सर N150 की माइलेज की बात करें तो, कंपनी का दावा है कि ये बाइक लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि पुरानी पल्सर 150 भी यही माइलेज क्लेम करती है।

कलर ऑप्शन

Bajaj Pulsar N150 में 3 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं, जिसमें Racing Red, Ebony Black and Metallic Pearl White कलर शामिल हैं।

इस बाइक में क्या नया?

पल्सर N150 में चौड़े टायर, बड़ा फ्यूल टैंक, रियर टायर हगर और आरामदायक राइडिंग ट्राइएंगल मिलता है। इसका वजन भी N160 से सात किलो कम है। इससे सिटी कम्यूट में आपको काफी मदद मिलेगी।

Bajaj Pulsar N150 फीचर्स

इस स्पोर्टी लुक में आने वाली बाइक में आपको एक बड़ा सा फ्यूल टैंक मिल जाएगा। इस स्पोर्ट्सबाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जो N160 से उधार लिया गया है, ईंधन टैंक पर एक यूएसबी पोर्ट और एक स्पीडोमीटर है।

कितना दमदार है इसका इंजन?

पल्सर N150 समान 149.68cc, चार स्ट्रोक इंजन से पावर लेता है, जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। यह 14.5 पीएस की पावर और 13.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है