BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा; जानें कीमत, फीचर्स और बैटरी रेंज से जुड़ी कौन सी बातें आईं सामने
BYD Atto 3 Electric Car को भारत में पेश कर दिया गया है। यह एक जबरदस्त पावर वाली ई-कार है जिसमें 521 किमी की रेंज देने की क्षमता है। BYD Atto 3 को पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BYD Atto 3: चीनी कार निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार Atto 3 को भारत में पेश कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट-यूटिलिटी कार है, जो पहले से ग्लोबल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें खास 521 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली गाड़ियों में इसे शामिल करती है। बुकिंग की बात करें तो ग्राहक इसे 50,000 रुपये देकर बुक कर सकते है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 में होने की उम्मीद है।
BYD Atto 3: बैटरी पैक
इंडिया-स्पेक BYD Atto 3 के बैटरी पैक में आपको 60.48 kWh वाला BYD ब्लेड बैटरी पैक मिलता है, जो 521 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। साथ ही यह 201hp की पावर और 310Nm का पिक टॉर्क भी जनरेट करती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को 7.3 सेकेंड का समय लगता है।BYD Atto 3: चार्जिंग सुविधा
चार्जिंग टाइम की बात करें तो कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से Atto 3 को महज 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर एसी होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा।ये भी पढ़ें-
BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई
Best Cruiser Bikes: लेनी है आरामदायक राइडिंग वाली क्रूजर बाइक? 3 लाख रुपये में मिल रहे हैं ये बेहतरीन मॉडल्स