Move to Jagran APP

Citroen ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया Aircross का Xplorer Edition, कीमत में होगी 24 हजार रुपये की बढ़ोतरी

फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपनी Aircross एसयूवी का एक्‍सप्‍लोरर एडिशन लॉन्‍च (Citroen Aircross Xplorer Edition) कर दिया है। इसमें किस तरह की खासियत को दिया जा रहा है। किस कीमत पर एसयूवी के नए एडिशन को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 04 Nov 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Citroen Aircross एसयूवी का नया एडिशन भारत में लॉन्‍च हो गया है। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से हैचबैक, एसयूवी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बेहतर करते हुए Aircross एसयूवी का नया एडिशन लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किन खासियतों को शामिल किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुआ Aircross का नया एडिशन

Citroen की ओर से Aircross एसयूवी का नया एडिशन भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। नए एडिशन के तौर पर कंपनी की ओर से Xplorer Edition को लाया गया है। जिसमें कई अपग्रेड और खास तरह के बेनिफिट्स को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Citroen कर रही Electric Basalt लाने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान हुई स्‍पॉट, मिलेगी Tata Curvv EV को चुनौती

क्‍या है खासियत

Citroen Aircross के Xplorer Edition में कंपनी की ओर से कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसमें डैशकैम, फुटवैल लाइटिंग, इलुमिनेटिड सिल प्‍लेट्स, स्‍ट्राइकिंग हुड गार्निश, बॉडी डिकैल, रियर सीट एंटरटेनमेंट के लिए स्‍क्रीन शामिल है। साथ ही इसमें खाकी रंग के इंंसर्ट्स को भी दिया गया है।

कितने वेरिएंट में मिलेगा एडिशन

सिट्रॉएन की ओर से जानकारी दी गई है कि एयरक्रॉस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में इस एडिशन को नहीं दिया जाएगा। इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट्स में इस एडिशन को ऑफर किया गया है। जिनमें Plus और Max शामिल हैं।

नए एडिशन के लिए देने होंगे कितने रुपये

कंपनी की ओर से नए एडिशन के तौर पर ऑफर किए गए Xplorer Edition को स्‍टैंडर्ड वेरिएंट्स के साथ ही ऑफर किया गया है। इसके स्‍टैंडर्ड पैक को 24 हजार रुपये की अतिरिक्‍त कीमत पर लिया जा सकता है। वहीं इसके ऑप्‍शनल पैक के लिए 51700 रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे। इस एडिशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है।

कंपनी के अधिकारियों ने दी यह जानकारी

सिट्रॉएन इंडिया के ब्रॉन्‍ड डायरेक्‍टर शिशिर मिश्रा ने कहा कि एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन हमारे ग्राहकों के लिए रोमांचक यात्राएं बनाने के लिए सिट्रॉएन के समर्पण को दर्शाता है। बेहतरीन डिज़ाइन और अनूठी विशेषताओं वाली एसयूवी के रूप में, यह सिग्नेचर सिट्रोन आराम को बनाए रखते हुए रोमांच की भावना लाती है। यह सीमित संस्करण एक बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है, जो उन लोगों के लिए एकदम सही है जो सड़क पर एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Citroen Aircross को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Tata Curvv Vs Citroen Basalt: खरीदनी है सबसे सुरक्षित गाड़ी तो दोनों में से किस कूप SUV को खरीदना होगा बेहतर