Citroen ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Aircross का Xplorer Edition, कीमत में होगी 24 हजार रुपये की बढ़ोतरी
फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपनी Aircross एसयूवी का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च (Citroen Aircross Xplorer Edition) कर दिया है। इसमें किस तरह की खासियत को दिया जा रहा है। किस कीमत पर एसयूवी के नए एडिशन को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से हैचबैक, एसयूवी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बेहतर करते हुए Aircross एसयूवी का नया एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। इसमें किन खासियतों को शामिल किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ Aircross का नया एडिशन
Citroen की ओर से Aircross एसयूवी का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए एडिशन के तौर पर कंपनी की ओर से Xplorer Edition को लाया गया है। जिसमें कई अपग्रेड और खास तरह के बेनिफिट्स को दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Citroen कर रही Electric Basalt लाने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिलेगी Tata Curvv EV को चुनौती
क्या है खासियत
Citroen Aircross के Xplorer Edition में कंपनी की ओर से कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसमें डैशकैम, फुटवैल लाइटिंग, इलुमिनेटिड सिल प्लेट्स, स्ट्राइकिंग हुड गार्निश, बॉडी डिकैल, रियर सीट एंटरटेनमेंट के लिए स्क्रीन शामिल है। साथ ही इसमें खाकी रंग के इंंसर्ट्स को भी दिया गया है।
कितने वेरिएंट में मिलेगा एडिशन
सिट्रॉएन की ओर से जानकारी दी गई है कि एयरक्रॉस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में इस एडिशन को नहीं दिया जाएगा। इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट्स में इस एडिशन को ऑफर किया गया है। जिनमें Plus और Max शामिल हैं।