Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लॉन्‍च हुई Ducati Multistrada V4 RS Superbike, कीमत 38.40 लाख रुपये

इटली की सुपरबाइक निर्माता Ducati की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक Ducati Multistrada V4 RS को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। इसे किस कीमत (Multistrada V4 RS Price) पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 29 Aug 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Ducati Multistrada V4 RS बाइक को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इटली की सुपरबाइक निर्माता Ducati की ओर से भारतीय बाजार में नई सुपर बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किस बाइक को किस तरह के फीचर्स के साथ लाया गया है। इसकी कीमत क्‍या रखी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई नई Superbike

भारत में Superbikes को पसंद करने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कंपनियों की ओर से भी कई बेहतरीन बाइक्‍स को लॉन्‍च किया जा रही है। इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से देश में Ducati Multistrada V4 RS Superbike को लॉन्‍च कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Ducati Hypermotard 950 SP को खास बनाती हैं 5 बातें, इंजन-स्पेसिफिकेशन से लेकर डिजाइन तक

मिला दमदार इंजन

बाइक में 1103 सीसी का चार वॉल्‍व लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 180 हॉर्स पावर और 118 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस क्षमता के साथ यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ताकतवर बाइक्‍स में से एक है। बाइक में इलेक्‍ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्‍शन सिस्‍टम दिया गया है। जिसके साथ राइड-बाय-वायर तकनीक, डबल कैटेलिक कनवर्टर का स्‍टेलनेस स्‍टील प्री-साइलेंसर, 6स्‍पीड के ट्रांसमिशन के साथ क्विक शिफ्टर, एल्‍यूमिनियम मोनोकॉक फ्रेम दिया गया है।

बेहतरीन हैं फीचर्स

बाइक में फुली एडजस्‍टेबल फॉर्क, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कॉर्नरिंग एबीएस, 6.5 टीएफटी कलर्ड डिस्‍प्‍ले, डुकाटी कनेक्‍ट, नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यू्ल सीट, चार राइडिंग मोड्स, पावर मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, व्‍हीली कंट्रोल, डीआरएल, कॉर्नरिंग लाइट, व्‍हीकल होल्‍ड कंट्रोल, रेडार सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, कार्बन फाइबर मडगार्ड, कार्बन फाइबर हैंडगार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से भारत से पहले कई देशों में ऑफर किया जा रहा था। भारतीय बाजार में इस सुपरबाइक को 38.40 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। डुकाटी के मुताबिक इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW M 1000XR से होगा।

यह भी पढ़ें- नई Ducati Panigale V4 हुई पेश; एयरोडायनामिक विंगलेट, 4-पावर मोड सहित कई फीचर्स से लैस