Move to Jagran APP

Ducati Panigale V4 R भारत में हुई लॉन्च, कीमत 51.87 लाख रुपये

डुकाटी ने भारतीय बाजार में डुकाटी पैनिगेल V4 R को लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 08:58 AM (IST)
Ducati Panigale V4 R भारत में हुई लॉन्च, कीमत 51.87 लाख रुपये
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने भारतीय बाजार में डुकाटी पैनिगेल V4 R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी आरंभिक कीमत 51,87,000 रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है। 2019 डुकाटी पैनिगेल V4 R पैनिगेल लाइन-अप की नई टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है और यह मैकेनिकल के एक विशिष्ट सेट के साथ एक वर्ल्ड सुपरबाइक (WSBK) मान्यता से विशेष है।

पैनिगेल V4 R की भारत में सिर्फ लिमिटेड 5 यूनिट्स ही बेची जाएंगी और इसकी बुकिंग डुकाटी के भारत में मौजूद सभी डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। 30 नवंबर 2018 से पहले बुकिंग करवाने पर इसकी डिलीवरी 2019 के पहली तिमाही में कर दी जाएगी और जो नवंबर के बाद बकिंग कराते हैं उन्हें 2019 के दूसरी तिमाही में डिलीवर कर दी जाएगी।

डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्गी कैनोवास ने कहा, "ट्रैक पर राइडिंग भारत में अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। मैंने खुद को देखा कि कुछ शीर्ष पार्टिसिपेट हमारे DRE के साथ-साथ हाल ही में राष्ट्रीय कप में भी भाग लेते हैं। पैनिगेल V4 वैश्विक स्तर पर डुकाटी की रेसिंग यात्रा में एक महत्वपूर्ण युग चिह्नित करता है और पैनिगेल V4 R डुकाटी मूल्यों का वास्तविक अवतार है जिसमें स्टाइल और परफॉर्मेंस है। भारत में पैनिगेल V4 की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद हमें विश्वास है कि पैनिगेल V4 R भारत में बाइकिंग उत्साही के रेसिंग और सवारी अनुभव को बाधित करेगा।"

WSBK मान्यता वाली इस बाइक V4 R में 998 cc Desmosedici Stradale R इंजन लगा है जो कि स्टैंडर्ड V4 में लगे 1103 cc मोटर से छोटा है, लेकिन इसे 221 bhp की पावर और 111 Nm पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है।

बाइक में हल्के इंजन कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें बड़ा एयर इनटेक कार्यक्षमता दिया गया है। इंजन स्टैंडर्ड V4 के मुकाबले ज्यादा तेज है और इसकी रेडलाइन्स 16,500 rpm तक जाती है, जबकि V4 स्टैंडर्ड की 13,000 rpm तक है। डुकाटी पैनिगेल V4 R में Akrapovic रेस एग्जॉस्ट सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है, जो पावर आउटपुट को 234 kg तक बढ़ाता है। बाइक को हल्के कम्पोनेंट्स के इस्तेमाल से हल्का किया गया है, जिसके चलते स्टैंडर्ड मॉडल से 2 kg हल्का है और V4 R का वजन 172 Kg है।