Move to Jagran APP

इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक Revolt RV1 हुई लॉन्‍च, 160 KM देगी रेंज, 90 मिनट में होगी फुल चार्ज

इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक Revolt RV1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे दो वेरिएंट RV1 और RV1+ में लेकर आया गया है दोनों की कीमत क्रमश 84990 रुपये और 99990 रुपये है। इसे दो बैटरी ऑप्शन में लाया गया है। जिसमें से एक 2.2 kWh बैटरी और 3.24 kWh बैटरी दी गई है। ये दोनों बैटरी क्रमश 100 किमी और 160 किमी की रेंज देगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 17 Sep 2024 08:29 PM (IST)
Hero Image
Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 160 किमी का मिलेगा रेंज।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम Revolt RV1 है। इसे दो वेरिएंट RV1 और RV1+ में लॉन्च किया गया है। भारत में Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला ओला रोडर एक्स से होगा। आइए जानते हैं कि Revolt RV1 को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत कितनी है।

Revolt RV1: कीमत

RV1 और इसके  प्रीमियम वैरिएंट को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Revolt RV को एक्स-शोरूम कीमत 84,990 रुपये में लॉन्च की है और वहीं, RV1+ को 99,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह लॉन्च रिवोल्ट मोटर्स के प्रीमियम इलेक्ट्रिक लाइनअप और भी बेहतर बनाएगा, जिसमें RV400 और RV400 BRZ जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल है।

यह भी पढ़ें- Triumph Speed T4 और नई Speed400 हुई लॉन्‍च, मिलेगा 400 सीसी इंजन, कीमत 2.17 लाख रुपये से शुरू

Revolt RV1: फीचर्स

इसमें 6-इंच डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें स्टाइलिश एलईडी हैडलाइट्स और टेल लाइट्स दी गई है। दोनों वेरिएंट में बिल्ट-इन चार्जर स्टोरेज दी गई है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक दी गई है तो आमतौर पर अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिलों में नहीं पाई जाती है। बाइक में कई स्पीड मोड भी दिए गए हैं, जिसमें से एक रिवर्स मोड दिया गया है। इससे पार्किंग में आसानी होगी। बाइक में चौड़े टायर दिए गए हैं, जिससे बाइक ज्यादा स्थिर रहेगी।

Revolt RV1: बैटरी

यह मिड-मोटर और चेन ड्राइव सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन दी है, एक 2.2 kWh बैटरी है जो 100 किमी की रेंज देती है। वहीं, दूसरी बैटरी 3.24 kWh की है, जो 160 किमी की रेंज देती है। कंपनी दावा कर रही है कि दोनों बैटरी ऑप्शन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड दी गई है। बाइक फास्ट-चार्जिंग तकनीक के साथ आती है, जिससे बाइक की बैटरी महज 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

Revolt RV400: अपग्रेड

कंपनी ने RV1 के लॉन्चिंग के दौरान RV400 के अपग्रेड की घोषणा की। यह फास्ट चार्जर के साथ आएगी, जो केवल 90 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी, जबकि रिवर्स मोड के फीचर्स से बाइक को पार्क करना आसान हो जाएगा। इसमें बेहतर डिजिटल डिस्प्ले, आरामदायक सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन लेग गार्ड, सेंटर स्टैंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 160 किलोमीटर की एक्सटेंडेड रेंज भी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black लॉन्च; पहले से बेहतर रेट्रो लुक, नया दिया गया है टेल लैंप