महंगी कारों वाले फीचर्स और 200 KM रेंज के साथ लॉन्च हुआ Euler Storm EV, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
Euler की ओर से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 25 सितंबर को अपने पोर्टफोलियो में नए वाहन के तौर पर Euler Storm EV को शामिल किया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितने वेरिएंट और रेंज के साथ इसे लॉन्च किया गया है। किस कीमत (Euler Storm EV Price) पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Euler की ओर से भारतीय बाजार में नए वाहन को लॉन्च कर दिया गया है। नए वाहन के तौर पर लाए गए Euler Storm EV को कितने वेरिएंट, फीचर्स और रेंज के साथ लाया गया है। इसकी कीमत क्या रखी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Euler Storm EV लॉन्च हुआ
फोर व्हीलर लाइट कमर्शियल वाहन सेगमेंट में Euler की ओर से Storm EV को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। कुल दो वेरिएंट में लाए गए Storm EV में 11 ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार ऑफर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mahindra Veero LCV हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपये
Euler Storm EV Features
स्टॉर्म ईवी में कंपनी की ओर से ADAS, नाइट विजन असिस्ट, फ्रंट कैमरा कॉलिजन सेंसर, डिजिटल लॉक, 24X7 के साथ सीसीटीवी मॉनिटरिंग, 7-10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक्टिव लिक्विड कूल्ड बैटरी, चार एमएम ट्यूबलर बॉक्स आर्मर्ड चेसिस, 200 किलोमीटर की रियल रेंज, ऑल टेरेन ड्राइवर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को इसमें दिया गया है। कंपनी की ओर से एक जीबी प्रतिदिन के हिसाब से फ्री डाटा भी दिया जा रहा है।