इस भारतीय कंपनी ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
Ampere Nexus EV Scooter ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इस स्कूटर का नाम एम्पीयर नेक्सस है। इसे आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 136 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह किन-किन फीचर्स के साथ आ रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे हैं। जिसमें से ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिसका फायदा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी उठा रही हैं। हाल ही में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने यहां अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस को पेश किया है। आइए जानते हैं कि यह स्कूटर किन फीचर्स के साथ आता है।
Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 12 इंच का एलॉय व्हील भी लगाया गया है। साथ ही साथ आपको इसमें 7.0 इंच का टच स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जो सभी स्कूटर में आने वाला एडवांस फीचर है। नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन भी दिया गया है।यह भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट, दिए गए हैं 3 राइडिंग मोड
Nexus EV स्कूटर के स्पेसिफिकेशन
नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kwh की LFP बैटरी का पैक लगाया गया है, जो मिड माउंटेन परमानेंट मोटर दी है जो 3.3 kw और 4 kw की पावर जनरेट करती है। स्कूटर की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 136 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। इसमें फोर राइड के ऑप्शन दिया गया है, जिसमें आपको ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम राइडिंग ऑप्शन दिए गए हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटा है। इसे आप सिटी मोड में 63 kmph की स्पीड और ईको मोड में 42 kmph की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं। इसमें 30 फीसदी एक्सरा बैटरी पैक दिया गया है।
Nexus EV स्कूटर की कीमत
इस नए स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है। इसे जो चेन्नई के शोरूम का दाम है। बता दें कि यह स्कूटर पूरी तरह से मेड इन इंडिया स्कूटर है। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बनाया गया है। उनके मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल चेन्नई में 11 टंच प्वाइंट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Renault ला रही स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स