Move to Jagran APP

Harley-Davidson ने भारत में लॉन्च की 2 नई बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

2019 Harley-Davidson Forty-Eight Special और Street Glide Special भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Mar 2019 07:28 PM (IST)
Hero Image
Harley-Davidson ने भारत में लॉन्च की 2 नई बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा)। 2019 Harley-Davidson Forty-Eight Special और Street Glide Special भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस तरह अब कंपनी ने स्पोर्ट्स्टर्स मोटरसाइकिल लाइन पर में नई Forty-Eight Special शामिल हो गई है। मौजूदा Harley-Davidson Forty-Eight के मुकाबले 2019 Forty-Eight Special में थोड़ा बड़ा 1200 सीसी इवॉल्यूशन इंजन दिया गया है। वहीं, 2019 Harley-Davidson Street Glide Special में भी बड़ा v-twin इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया।

कीमत

2019 Harley-Davidson Forty-Eight Special की भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। बता दें कि मौजूदा वर्जन वाली Forty-Eight Special की कीमत 10.98 लाख रुपये है। ऐसे में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

वहीं, 2019 Street Glide Special की 30.53 लाख एक्स-शोरूम कीमत है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की है। यहां जानना जरूरी है की मौजूदा वर्जन वाली Street Glide Special की कीमत भी 30.53 लाख रुपये है।

ग्राफिक्स

2019 Forty-Eight Special में नया ग्राफिक्स दिया गया है। इसका ग्राफिक्स 1970s कस्टम मोटरसाइकिल स्टाइलिंग और डिजाइन से प्रेरित है। वहीं, 2019 Street Glide Special में हेवी ड्यूटी बैगर दिया गया है, जो सिंगल टोन फिनिश के साथ आता है। इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन कवर, एग्जॉस्ट पाइप्स और फ्रंट सस्पेंशन फॉर्क्स ब्लैक कलर से कवर है। वहीं, 2.5 क्यूबिक-फीट पैनियर्स को बॉडी कलर में फिनिश किया गया है।

परफॉर्मेंस

2019 Forty-Eight Special में पावर के लिए 1,202सीसी, हार्ले-डेविडसन इवोल्यूशन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 98.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

वहीं, नई Street Glide Special में पावर के लिए बड़ा 1,868 सीसी, Milwaukee-Eight114 V- ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 163 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम