Hero Vida Electric Scooter launched: आ गया हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और डिटेल
Hero Vida Electric Scooter launched हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सब-ब्रांड Vida के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स के साथ लाया गया है और भारत में इसका मुकाबला ओला एस1 एथर और ओकिनावा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Vida Electric Scooter launched: काफी लंबे समय से इंतजार किए जा रहे हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida ने आखिरकार भारत में दस्तक दी है। इसे 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.59 लाख रुपये तक जाता है। बता दें कि हीरो Vida को दो वेरिएंट्स- V1 प्लस और V1 प्रो के साथ आया है और इसमें आपको 165 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज मिलती है।
Hero Vida का पावरट्रेन
Hero Vida के बैटरी पैक की बात करें तो इसके V1 प्रो मॉडल में आपको एक बार चार्ज करने पर जबरदस्त 165 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसे 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 3.2 सेकेंड का समय लगता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है।
दूसरी तरफ, Vida V1 प्लस वेरिएंट को 143 किमी प्रति घंटे की रेंज से चलाया जा सकता है। इसे 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 3.4 सेकेंड का समय लगता है और इसे भी 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।ये भी पढ़ें-
Upcoming 7-Seater SUVs: फैमिली के लिए तलाश रहे हैं बड़ी कार? इन सस्ते अपकमिंग एसयूवी पर डाल लें एक नजर
अक्टूबर में ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां मचाएंगी धमाल, जानें कीमत और लॉन्च डेट
Vida के फीचर लिस्ट में मिलेंगी ये सुविधाएंइलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो Vida V1 को अपने राइवल से मुकाबला करने के लिए कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें आपको सात इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, LED इल्यूमिनेशन, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और S.O.S. जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए चार राइड मोड्स- इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम को जोड़ा गया है। साथ ही स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है।
Vida के फीचर लिस्ट में मिलेंगी ये सुविधाएंइलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो Vida V1 को अपने राइवल से मुकाबला करने के लिए कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें आपको सात इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, LED इल्यूमिनेशन, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और S.O.S. जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए चार राइड मोड्स- इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम को जोड़ा गया है। साथ ही स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है।