Move to Jagran APP

Hero Xtreme 160R 2V फेस्टिव सीजन में हुई लॉन्च, सीट में बदलाव के साथ ड्रैग रेस टाइमर फीचर मिला

फेस्टिव सीजन में हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xtreme 160R 2V के अपडेटेड वर्जन को लेकर आई है। इसमें रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया गया है। इसके साथ ही ड्रैग रेस टाइमर और 0-60 kph टाइमर भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक में सिंगल-पीस सीट टेललाइट अब Xtreme 160R 4V जैसी दी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 10 Sep 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Hero Xtreme 160R 2V का अपडेट वर्जन लॉन्च।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मौजूदा स्ट्रीट नेकेड बाइक Hero Xtreme 160R 2V के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। कुछ महीने पहले ही इसके Xtreme 160R 4V वर्जन को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया है, ताकि इसकी बिक्री तेजी से हो सकें। आइए जानते हैं कि Hero Xtreme 160R 2V को किन फीचर्स के साथ लाया गया है और इसकी कीमत कितनी है।

Hero Xtreme 160R 2V: फीचर्स

Xtreme 160R 2V को फेस्टिव सीजन से पहले लाया गया है। इसमें 4V वेरिएंट की तरह ही ड्रैग रेस और 0-60 kph टाइमर मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें 4V से कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इसने नई टेल-लाइट और सिंगल-पीस सीट दिया गया है। इसकी सीट को पहले से ज्यादा सपाट दिया गया है, जो पहले की तुलना अब ज्यादा आरामदायक है। इसके साथ ही इसके पीछे की सीट की ऊंचाई भी काफी कम है।

यह भी पढ़ें- नई Triumph Speed 400 का टीजर हुआ जारी, 17 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

Hero Xtreme 160R 2V: इंजन

इस बाइक को केवल एक ही वेरिएंट में लेकर आया गया है, जिसे ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है। इसमें रियर ड्रम ब्रेक के कारण सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। एक्सट्रीम 160 2V में पुराना एयर-कूल्ड, 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 15 hp की पावर और 6,500rpm पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Hero Xtreme 160R 2V: कीमत

हीरो एक्सट्रीम 160R 2V की कीमत 4V की तुलना में 28,000 रुपये कम है। इसे 1.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर बजाज पल्सर N150 (1.25 लाख रुपये) और यामाहा FZ रेंज की बाइक (1.17 लाख रुपये - 1.30 लाख रुपये) से देखने के लिए मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Bike Insurance लेते वक्त ध्यान में रखें 5 बातें, क्लेम लेने में नहीं होगी कोई परेशानी