Move to Jagran APP

Honda Grazia का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ

Honda Grazia तीन वेरिएंट्स - ड्रम ड्रम एलॉय और डिस्क में उपलब्ध है। इसमें ड्रम और ड्रम एलॉय वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनकी कीमत क्रमश 60296 रुपये और 62227 रुपये है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 10:38 AM (IST)
Honda Grazia का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Grazia का 2019 के लिए अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो चुका है। हालांकि, अपडेट केवल स्कूटर के टॉप वेरिएंट तक ही सीमित है जबकि बेस वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Honda Grazia का डिस्क वेरिएंट कई कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ आती है। इसमें ब्रांड न्यू कलर 'Pearl Siren Blue' शामिल किया गया है। कंपनी ने यह बदलाव इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट 'DX' में किया है, जिसके चलते इसकी कीमत 300 रुपये बढ़ाई गई हैं। कुल मिलाकर अब 2019 Honda Grazia DX की कीमत 64,668 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं, इसके लोअर स्पेसिफिकेशन मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या हुए बदलाव?

Honda Grazia तीन वेरिएंट्स - ड्रम, ड्रम एलॉय और डिस्क में उपलब्ध है। इसमें ड्रम और ड्रम एलॉय वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 60,296 रुपये और 62,227 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं। कीमतों में बढ़ोतरी और नए कलर एडिशन के बाद टॉप-स्पेसिफिकेशन Grazia नए डेकल्स के साथ आती है, जिसमें फ्रंट एप्रन पर 'DX' का सरनामा किया गया है। इन बदलावों को छोड़कर Honda Grazia में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीट कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

पावर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honda Grazia में 124.9cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.5bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग के तौर पर कंपनी ने 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए हैं जिसमें 190mm डिस्क अपफ्रंट ऑप्शनल दिया गया है। ये ब्रेक्स Honda के कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं। Honda Grazia में स्टैंडर्ड टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर में आगे और पीछे ट्यूबलेस टायर्स के साथ 90/90 R-12 और 90/100 R-10 व्हील दिए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो 2019 Honda Grazia में LED हैडलैंप्स, 18 लीटर अडरसीट स्टोरेज, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ईको-स्पीड इंडीकेटर, ग्लॉव बॉक्स के साथ USB चार्जिंग शॉकेट और 4-in-1 लॉक के साथ सीट ऑपनिंग स्विच दिया गया है।

इनसे है मुकाबला?

125cc सेगमेंट में Honda Grazia एक पॉपुलर स्कूटर है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Burgman Street, Suzuki Access 125 और Aprilia SR 125 से है।

यह भी पढ़ें:

Mercedes-AMG C43 coupe की लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, इन दमदार फीचर्स से होगी लैस

भारत की मुश्किल सड़कों के लिए नई Suzuki DR-Z50 हुई लॉन्च, जानें कीमत