Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda Shine BS6 हुई लॉन्च, 14 फीसद ज्यादा देगी माइलेज

होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में Honda Shine BS6 को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है। (फोटो साभार Honda2wheelersindia)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 20 Feb 2020 06:52 PM (IST)
Hero Image
Honda Shine BS6 हुई लॉन्च, 14 फीसद ज्यादा देगी माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी किफायती बाइक्स में से एक Honda Shine का नया BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो Honda Shine BS6 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,857 रुपये है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Shine BS6 में 124cc 4 स्ट्रॉक एसआई BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 10.59 Hp की पावर और 6000 Rpm पर Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक सेल्स स्टार्ट और किक स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। जो कि यह 14 फीसद अधिक फ्यूल इकोनॉमी देती है और पहले वाले वर्जन के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।

HMSI के प्रेसिडेंट, CEO और MD Minoru Kato ने कहा कि "Shine BS6 के जरिए 125cc सेगमेंट वाली मोटरसाइकिल में नए रिवोल्यूशन की ओर बढ़े हैं और इससे बिजनेस में और ज्यादा मजबूती मिलेगी उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब तक BS6 इंजन वाले दुपहिया वाहनों की 2.5 लाख यूनिट बेची है।"

HMSI के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि "Shine मॉडल की 8 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिकी चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि "होंडा की बेहतर टेक्नोलॉजी, 5-स्पीड ट्रांसमिशन और नए फीचर्स से लैस होकर Shine BS6 में 14 फीसद ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी है। Shine BS6 फरवरी 2020 के आखिर तक पहुंचनी शुरू हो जाएगी।"

ब्रेकिंग सिस्टम, डाइमेंशन और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Shine BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक 130 mm ड्रम ब्रेक ऑप्शन और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Honda Shine BS6 की लंबाई 2046 mm, चौड़ाई 737 mm, ऊंचाई 1116 mm, व्हीबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm, वजन डिस्क 115 किलो, ड्रम 114 किलो, सीट की लंबाई 651 mm, सीट की ऊंचाई 791 mm और फ्यूल टैंक 10.5 लीटर की क्षमता वाला है। सस्पेंशन के मामले में Honda Shine BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप स्पेंशन दिया गया है।