Hyundai ने उतारी अपनी सबसे सस्ती कार, दमदार इंजन के साथ लुक और फीचर्स देख हो जाएंगे इसके फैन
Hyundai Grand i10 Nios Facelift Launched हुंडई ने अपनी नई फेसलिफ्ट कार i10 Nios को लॉन्च कर दिया है। इसे पांच लाख रुपये की रेंज में लाया गया है। वहीं इसमें कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 24 Jan 2023 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Grand i10 Nios Facelift: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी Hyundai Grand i10 Nios facelift कार को लॉन्च कर दिया है, जिसे कहा जा रहा है कि यह हुंडई का सबसे सस्ता मॉडल है। हुंडई ग्रैंड i10 निऑस फेसलिफ्ट को 5.58 लाख रुपये में लाया गया है। ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट जैसे शानदार डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ नए फेसलिफ्ट को बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स के साथ जोड़ा गया है।
आपको बता दें कि हुंडई हाल के दिनों में कई मॉडल्स को भारत में लाने वाली है। दिल्ली में होने वाले Auto Expo 2023 में हुंडई ने अपने Ioniq 5 और Ioniq 6 मॉडल्स को पेश किया था।
Grand i10 Nios facelift का इंजन
नई ग्रैंड को नया आरडीई कंप्लेंट 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है , जो 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। Hyundai का दावा है कि नई ग्रैंड i10 में मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 20.7 kmpl और AMT के लिए 20.1 kmpl की माइलेज देने की क्षमता है।