Move to Jagran APP

नए रंग और फीचर्स के साथ अपडेट हुई Hyundai Verna, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Verna को नए रंग और फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:50 PM (IST)
Hero Image
हुंडई की ओर से मिड साइज सेडान कार वर्ना को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया गया है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान कार के तौर पर Hyundai Verna की बिक्री की जाती है। कंपनी ने हाल में ही इस गाड़ी को अपडेट किया है। अपडेट के दौरान इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किन नए फीचर्स को इसमें ऑफर किया गया है। किस कीमत पर गाड़ी को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Hyundai Verna हुई अपडेट

हुंडई की ओर से वर्ना सेडान कार को मिड साइज सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की ओर से इसे अपडेट दिया गया है। अपडेट के साथ ही इसमें कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है साथ ही कुछ नए रंगों को भी ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Citroen ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया Aircross का Xplorer Edition, कीमत में होगी 24 हजार रुपये की बढ़ोतरी

मिले ये अपडेट

कंपनी की ओर से Hyundai Verna में नया स्‍पोर्टी स्‍पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा इस सेडान कार में अमेजन ग्रे मोनोटोन रंग को भी ऑफर किया गया है।

मिलते हैं ये फीचर्स

Hyundai Verna में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, आईडल स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, सनरूफ, एयर प्‍यूरीफायर, पुश बटन स्‍टार्ट, वायरलैस फोन चार्जर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्‍ड मिरर्स, रियर कर्टेन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है सुरक्षित

हुंडई की इस सेडान कार में ADAS, छह एयरबैग, एचएसी, ईएससी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, ईपीबी, ईएसएस, ऑटोमैटिक हेडलैंप, की-लैस एंट्री, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स, रियर डिस्‍क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसके अलावा इसमें टर्बो इंजन का विकल्‍प भी मिलता है। सामान्‍य इंजन से कार को 115 पीएस की पावर और 143.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं इसके टर्बो इंजन से कार को 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और आईवीटी और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को ऑफर किया जाता है।

कितनी है कीमत

हुंडई ने इस सेडान कार की एक्‍स शोरूम कीमत में मामूली बढ़ोतरी की है। लेकिन इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में बदलाव नहीं किया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरुआत 11 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 17.47 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने बेस वेरिएंट के अलावा सभी की कीमतों में चार हजार रुपये तक बढ़ाए हैं।

किनसे होता है मुकाबला

हुंडई की ओर से वर्ना को मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर किया जाता है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Honda City और Maruti Ciaz के साथ होता है।

यह भी पढ़ें- 2024 Maruti Dzire Booking: नई जेनरेशन डिजायर के लिए बुकिंग शुरू, बेहतरीन फीचर्स के साथ 11 Nov को होगी लॉन्‍च