भारत में iVOOMi ने लॉन्च की 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 130 किमी रेंज
जहां Jeet प्रो की कीमत 92999 रुपये तय की है वहीं Jeet को आप 82999 रुपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं। iVOOMi S1 और जीत ई-स्कूटर कंपनी का कहना है कि प्रीमियम डिज़ाइन और एक अल्ट्रा-पॉवरफुल बिल्ड को एक साथ लाया गया है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 07:18 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का बाजार का विस्तार भारतीय बाजार में काफी तेजी से हो रहा है, जहां एक से बढ़कर एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हर महीने लॉन्च हो रही हैं, इसी क्रम में iVoomi इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं इस ई-स्कूटर की खासियत, कीमत और रेंज से लेकर सबकुछ।
कंपनी का कहना है कि iVoomi का इरादा स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस के जरिए बढ़ती कीमतों पर बढ़ती मांग को पूरा करना है। इसके दोपहिया वाहन स्मार्ट तकनीक और उपभोक्ता केंद्रित सुविधाओं पर बनाए गए हैं। हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में सुधार के साथ कई अपकमिंग ई-स्कूटर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।
iVOOMi Energy S1 और जीत इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक चलने में और सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं।
iVOOMi S1 हाई-स्पीड ई-स्कूटर की कीमत रुपये की कीमत 84,999 हजार रुपये हैं। यह ई-स्कूटर 2KW इलेक्ट्रिक मोटर से साथ आती है, जो 65 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करती है। iVOOMi S1 में डिस्क ब्रेक है। बैटरी पैक की बात करें तो, कंपनी इसमें 60V, 2.0Kwh स्वैपेबल ली-आयन बैटरी प्रदान करती है, जिसे 3-4 घंटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। ई-स्कूटर फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर चलता है।
iVOOMi Jeet दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जहां Jeet प्रो की कीमत 92,999 रुपये तय की है, वहीं Jeet को आप 82,999 रुपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं। iVOOMi S1 और जीत ई-स्कूटर कंपनी का कहना है कि 'प्रीमियम डिज़ाइन और एक अल्ट्रा-पॉवरफुल बिल्ड' को एक साथ लाया गया है। जीत और जीत प्रो में 1.5kw-2 kW का बैटरी पैक है। इसे एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चलाया जा सकता है। कलर की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रे शामिल है।